Madhya Pradesh Assembly Election 2023: टीकमगढ़ में गुरुवार की सुबह कांग्रेस के नेताओं के लिए चौंकाने वाली रही. असम पुलिस (Assam Police) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह बुंदेला के घर आज सुबह 7 बजे छापा मारा. बताया जा रहा कि कांग्रेस नेता यादवेंद्र सिंह के बेटे श्रास्वत सिंह बुंदेला के किसी फ्रॉड केस में लिप्त होने के कारण यह कार्रवाई की जा रही है. असम पुलिस के साथ ही टीकमगढ़ पुलिस भी मौके पर मौजूद है. यादवेंद्र सिंह (Congress Candidate Yadvendra Singh Bundela) टीकमगढ़ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भी हैं.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
जानकारी के मुताबिक, असम पुलिस की चार सदस्यीय टीम बुंदेला के घर पहुंची है. पुलिस टीम सुबह 7 बजे से पूछताछ में जुटी है. टीकमगढ़ पुलिस ने इस कार्रवाई पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है. टीकमगढ़ पुलिस का कहना है कि कार्रवाई के बारे में जानकारी असम पुलिस ही दे सकती है. इस दौरान कांग्रेस नेता के घर कार्यकर्ताओं का हुजूम लगा हुआ है. वह इस कार्रवाई का खुलकर विरोध करने के साथ ही जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.
पुलिस ने नहीं बताया कार्रवाई का कारण
टीकमगढ़ पुलिस ने बताया कि कोर्ट के समन के तहत टीकमगढ़ पुलिस भी असम पुलिस के साथ कांग्रेस नेता के घर छापे की कार्रवाई में जुटी है. कोतवाली टीआई ने बताया कि हम लोग न्यायालय के आदेश के तहत असम पुलिस के साथ आए हैं, बाकी की कार्रवाई असम पुलिस द्वारा की जा रही है. इस कार्रवाई के बारे में विस्तृत जानकारी असम पुलिस ही दे पाएगी.
ये भी पढ़ें - MP Election 2023 : कमलनाथ का एक और वचन, कांग्रेस ने दोहराया विधान परिषद के गठन का वादा
ये भी पढ़ें - CG Election 2023 : हिमंत बिस्वा सरमा ने भूपेश बघेल को कहा 'दारू का सरदार', MLA पर भी की टिप्पणी