विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 04, 2023

MP Election 2023: धार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दबिश में जब्त की गई 35 लाख की शराब

Madhya Pradesh Assembly Election 2023:ग्रामीण कृषि विस्तारअधिकारी और विधानसभा चुनाव उड़न दस्ता प्रभारी हीरालाल डावर ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी. जिसके बाद लवाणी गांव के रहने वाले अर्जुन वास्केल के घर में उड़न दस्ता की टीम ने दबिश दी.

Read Time: 2 min
MP Election 2023: धार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दबिश में जब्त की गई 35 लाख की शराब
पुलिस ने घर पर दबिश देकर शराब की जब्त

Madhya Pradesh Assembly Election: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले (Dhar District) में पुलिस (MP Police) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 730 पेटी शराब पकड़ी है. पकड़ी गई शराब की कीमत 35 लाख रुपए बताई जा रही है. हालांकि आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके, और फरार हो गए. प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए पुलिस काफी सख्ती कर रही है.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और विधानसभा चुनाव उड़न दस्ता प्रभारी हीरालाल डावर ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी. जिसके बाद लवाणी गांव के रहने वाले अर्जुन वास्केल के घर में उड़न दस्ता की टीम ने दबिश दी. जिसमें घर के अंदर रखी शराब की 730 पेटी जब्त कर ली गई हैं. इस कार्रवाई के दौरान आरोपी घर से फरार हो गए. अवैध शराब को जब्त करके धरमपुरी थाने में रखवा दिया है.

ये भी पढ़ें:NDTV OPINION POLL: किसे मुख्यमंत्री बनता देखना चाहते हैं राजस्थान के लोग? 27 फीसदी गहलोत के साथ


35 लाख है शराब का मूल्य

मध्य प्रदेश मे आचार संहिता लगी हुई है, इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन काफी सख्ती कर रहा है. पुलिस के अनुसार इस शराब का इस्तेमाल चुनाव के दौरान हो सकता था. शराब को मतदाताओं को बांटा जा सकता था. जिससे चुनाव प्रभावित हो सकता है. आचार संहिता लगने के बाद अवैध शराब और नगद रुपए पुलिस ने बड़ी मात्रा में बरामद किए हैं. पुलिस लगातार इस तरह की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें:MP Election: कांग्रेस ने बागियों पर की बड़ी कार्रवाई, 39 नेताओं को 6 साल के लिए किया पार्टी से निष्कासित

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close