विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 03, 2023

MP Election: कांग्रेस ने बागियों पर की बड़ी कार्रवाई, 39 नेताओं को 6 साल के लिए किया पार्टी से निष्कासित

कांग्रेस ने इस बार कई विधायकों और दावेदार नेताओं के टिकट काटे हैं, जिसके बाद इन नेताओं ने बगावती रुख अपनाया है और निर्दलीय या दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ने के ऐलान किया है.

Read Time: 3 min
MP Election: कांग्रेस ने बागियों पर की बड़ी कार्रवाई, 39 नेताओं को 6 साल के लिए किया पार्टी से निष्कासित
फाइल फोटो

Madhya Pradesh Assembly Election 2023 : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में (Madhya Pradesh Assembly Election) कांग्रेस और बीजेपी, दोनों ही पार्टियों को पार्टी नेताओं की बगावत झेलनी पड़ रही है. कांग्रेस के बागी नेताओं (Rebels in Congress) के चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद शुक्रवार को कांग्रेस ने इन नेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने पार्टी छोड़ कर चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले 39 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित (Congress expelled leaders in Madhya Pradesh) कर दिया है. 

बता दें कि कांग्रेस ने इस बार कई विधायकों और दावेदार नेताओं के टिकट काटे हैं, जिसके बाद इन नेताओं ने बगावती रुख अपनाया है और निर्दलीय या दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ने के ऐलान किया है.

इन नेताओं पर चुनाव लड़ने के कारण हुई कार्रवाई

1. श्योपुर से दुर्गेश नंदिनी (निर्दलीय)
2. सुमावली से कुलदीप सिंह सिकरवार (बीएसपी) 
3. पोहरी से प्रद्युम्न वर्मा (बीएसपी)
4. गुना से हरिओम खटीक (निर्दलीय)
5. जतारा से आर.आर.बंसल वंशकार (सपा)
6. निवाड़ी से रजनीश पटेरिया (निर्दलीय)
7. खरगापुर से अजय सिंह यादव (निर्दलीय)
8. खरगापुर से प्यारेलाल सोनी (आप)
9. महाराजपुर से अजय दौलत तिवारी (सपा) 
10. चंदला से पुष्पेंद्र अहिरवार (सपा)
11. छतरपुर से डीलमणि सिंह (बीएसपी)
12. मलहरा से डॉ. करण सिंह लोधी (निर्दलीय)
13. हटा से अमोल चौधरी (सपा)
14. हटा से भगवानदास चौधरी (बीएसपी)
15. पवई से रजनी यादव (सपा)
16. नागोद से पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह (बीएसपी)
17. सेमरिया से दिवाकर द्विवेदी (निर्दलीय)
18. देवतालाब से सीमा जयवीर सिंह (सपा)
19. पुष्पराजगढ़ से नर्मदा सिंह (निर्दलीय)
20. मुड़वारा    से संतोष शुक्ला (निर्दलीय)
21. बरगी से जयकांत सिंह (वीबीपी)
22. सीहोरा से डॉ.संजीव वरकड़े (निर्दलीय)
23. डिंडोरी से रूदेश परस्ते (निर्दलीय)
24. बालाघाट से अजय विशाल बिसेन (निर्दलीय)
24. गोटेगांव    से शेखर चौधरी (निर्दलीय)
25. आमला से सदाराम झारबड़े (निर्दलीय)    
26. शमशाबाद से राजकुमारी केवट (निर्दलीय)
27. भोपाल उत्तर से आमिर अकील (निर्दलीय)
28. भोपाल उत्तर से नासिर इस्लाम (निर्दलीय)
29. सुसनेर से जीतेंद्र पाटीदार जीतू (निर्दलीय)
30. कालापीपल से चतुर्भुज तोमर (निर्दलीय)
31. पानसेमल से रमेश चौहान (निर्दलीय)
32. जोबट से सुरपाल अजनार (निर्दलीय)
33. धरमपुरी से राजूबाई चौहान (निर्दलीय)
34. धार से कुलदीप सिंह बुंदेला (निर्दलीय)
35. महू से अंतरसिंह दरबार (निर्दलीय)
36. बडनगर    से राजेंद्र सिंह सोलंकी (निर्दलीय)
37. आलोट से पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू (निर्दलीय)
38. मल्हारगढ़ से श्यामलाल जोकचंद (निर्दलीय)
39. बहोरीबंद से शंकर महतो (सपा)

ये भी पढ़ें - MP में कौन होगा अगला CM? ‘मामा' के लिए इस बार का चुनाव थोड़ा अलग, समझें चुनावी गणित

ये भी पढ़ें - NDTV-CSDS लोकनीति ओपिनियन पोल : क्या है राजस्थान की जनता के मन में...?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close