Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया गया है. दरअसल, युवती दिल्ली की रहने वाली है. पढ़ाई के सिलसिले में वह ग्वालियर आई थी. इस दौरान युवती के साथ पढ़ाई कर रहे युवक ने शादी का झांसा देते हुए शारीरिक संबंध बनाया. बाद में जब युवक की रेलवे में नौकरी लग गई तो आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया. इस बात से परेशान युवती ने मामले की इत्तिला पुलिस को दी है. पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म
मामले में DSP हेड क्वार्टर अशोक जादौन ने बताया कि एक युवती ने लिखित में शिकायत दी है. जिसके मुताबिक, युवती दिल्ली के बदरपुर की रहने वाली है. 30 साल की युवती साल 2018 में नर्सिंग की पढ़ाई के लिए ग्वालियर आई थी. इस दौरान दिल्ली के शाहदरा के ही रहने वाले गौरव उर्फ सोहन दास से उसकी जान-पहचान हो गई. आरोपी गौरव ने बातों के जरिए युवती को अपने जाल में फंसाया और शादी का झांसा देते हुए शारीरिक शोषण किया. आरोपी ने MLB कॉलोनी के एक किराए के मकान में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. बाद में युवक और युवती दोनों ग्वालियर से वापस दिल्ली चले गए.
ये भी पढ़ें - जिस महिला ने शिवराज सिंह को गिफ्ट की थी सोने की अंगूठी, उससे मिलने पहुंचे सीएम
नौकरी लगते ही आरोपी ने शादी से किया मना
मामले में युवती का कहना है कि युवक की नौकरी लग गई तो उसने दूरियां बनानी शुरू कर दी. इसके बाद आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया. युवती ने आरोपी से सवाल-जवाब करने की भी कोशिश की. आखिरकार परेशान होकर युवती के पिता ने दिल्ली पुलिस को मामले की शिकायत दी. जिसके बाद केस डायरी दिल्ली से ग्वालियर के पड़ाव थाने पहुंचाई गई. पड़ाव थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें - पोस्टल बैलेट होता क्या है ? क्या बालाघाट में वाकई कुछ गलत हुआ है ? समझिए पूरी खबर