CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के कांग्रेस में कैंसर वाले बयान पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह साफ करे कि उनकी पार्टी में कैंसर कौन है? वहीं सीएम यादव ने बंद जेसी मिल को लेकर भी बड़ा बयान दिया.
मख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस मे लोग बड़े नेताओं को कैंसर बता रहे हैं. कांग्रेस में सोनिया गाँधी, राहुल गांधी, खड़गे जी या प्रदेश क़े नेता कौन कैंसर हैं? उनकी पार्टी को यह बात स्पष्ट करनी चाहिए. राजनीति में बातें चलती रहती हैं लेकिन ऐसी बात उनके ही नेताओं द्वारा कहना अटपटा लगता है.
बंद जेसी मिल को लेकर क्या कहा?
एक वैवाहिक समारोह मे शामिल होने के लिए ग्वालियर पहुंचे मुख्यमंत्री यादव ने बंद जेसी मिल को कहा कि उनकी सरकार किसी भी औद्योगिक, श्रमिक, गरीब परिवार के लिए सदैव मदद करने के लिए तत्पर है. उन्होंने कहा कि इस नाते हमने 25-30 साल पुराने जमीनों के मामले का निराकरण कर रहे है. बंद हो चुकी इंडस्ट्रीज और उनकी जमीनों के मामलों को सुलझा रहे हैं. जेसी मिल के मामले में दो बार की बैठक हो चुकी है, दो बार और बैठकें होनी है.
‘मजदूरों को मिल सकेगा उनका पैसा...'
सीएम यादव ने कहा कि इंदौर, उज्जैन के बाद ग्वालियर की जेसी मिल का निराकरण करना है. आज इस संबंध में मैं बैठक लेने आया हूं.जल्दी से जल्दी जेसी मिल के मजदूरों को उनका पैसा मिल सकेगा. डॉ यादव ने कहा कि प्रदेश में औद्योगीकरण का माहौल बना हुआ है. ऐसे प्रयासों से और ताकत मिलेगी.
ये भी पढ़ें :
• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई
• बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज
• साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें