
Mohan Yadav MP CM: मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) सत्ता संभालते ही एक्शन में आ गए हैं. मुख्यमंत्री ने बुधवार को शपथ लेने के बाद कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लेते हुए प्रदेश में नियम विरुद्ध बजने वाले लाउडस्पीकरों पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया था. उनके इस ऐलान का असर भी दिखने लगा है.
मुख्यमंत्री के इस आदेश के बाद भी अशोकनगर शहर में बारात में तेज आवाज में डीजे बजाना महंगा पड़ा. यहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 तीन डीजे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बिना अनुमति और तेज आवाज में बज रहे डीजे को किया जब्त कर लिया. सभी डीजे को जब्त करने के बाद पुलिस अशोकनगर कोतवाली ले आई. बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशों पर की गई थी.
ये भी पढ़ें- MP-CG Top-10 Event : रायपुर में 'विष्णु' कैबिनेट की पहली बैठक, भोपाल में 'गोपाल' लेंगे प्रोटेम स्पीकर की शपथ
नियम विरुद्ध लाउडस्पीकर पर है बैन
दरअसल, मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री ने अपनी नई कैबिनेट की पहली बैठक में कई बड़े फैसले लेते हुए धार्मिक स्थलों समेत दूसरे स्थानों पर लगाए जाने वाले अवैध लाउडस्पीकरों पर बैन लगाने का ऐलान किया था. हालांकि, उन्होंने किसी तरह की अफरा-तफरी बचने के लिए यह भी साफ कर दिया कि जो वैध लाउडस्पीकर हैं, उन्हें तय डेसिबल सीमा और तय समय पर संचालित करने की अनुमति होगी. यानी उन्होंने साफ कर दिया कि ये आदेश सिर्फ ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले अनियमित और अनियंत्रित लाउड स्पीकरों और डीजे के इस्तेमाल पर ही लागू होगा. नए आदेश के मुताबिक नियमित और नियंत्रित लाउड स्पीकरों के उपयोग पर प्रतिबंध नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- CG News : अतिविशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 2 रेलवे कर्मवीर चयनित