विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2024

ठंड का सितम जारी, MP में पारा 5 डिग्री के नीचे पहुंचा, जानें छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

MP-Chhattisgarh Weather Updtaes: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है. दोनों राज्यों में कोहरे और सितम ठंड ने लोगों के जनजीवन को प्रभावित किया है.

ठंड का सितम जारी, MP में पारा 5 डिग्री के नीचे पहुंचा, जानें छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम का हाल?
मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में पारा 5 डिग्री के नीचे पहुंचा.

 Madhya Pradesh-Chhattisgarh Weather Updtaes: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ (MP-Chhattisgarh Weather) में ठंड थमने का नाम नहीं ले रहा. हर दिन रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि दिन के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है. वहीं सुबह-सुबह पूरे प्रदेश में घना कोहरा छा रहा है, जिससे आमलोगों की जनजीवन काफी प्रभावित हो रही है. वहीं लोग अलाव जलाकर ठंड से बचते दिख रहे हैं. 

मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के नीचे पहुंच गया है. दरअसल, शनिवार-रविवार की रात शहडोल जिले में तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान है. इधर, मौसम विभाग ने ग्वालियर, मुरैना, भिंड,  मऊगंज, सहित कई जिलों में घना कोहरा छाये रहने का अलर्ट जारी किया है.

मध्य प्रदेश में रात की तापमान में लगातार हो रही गिरावट 

मध्य प्रदेश के तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है. शनिवार-रविवार की रात शहडोल में तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं दतिया का 4.9 डिग्री सेल्सियस रहा. नौगांव और रीवा में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि खजुराहो में पारा 6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. सतना का तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और ग्वालियर का तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं प्रदेश की राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इधर, मौसम विभाग ने आने वाले एक-दो दिन तक प्रदेश का मौसम ऐसे ही रहने का अनुमान जताया है.

छत्तीसगढ़ में पारा 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा

अगर छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां भी रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, एक से दो दिनों में मध्य छत्तीसगढ़ में ठंड बढ़ने की संभावना है. वहीं पूरे प्रदेश में घना कोहरा छाया हुुआ है. अगर बीते रात की बात करें तो शनिवार-रविवार की रात छत्तीसगढ़ का पारा 4.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. दरअसल, प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान बलरामपुर में दर्ज किया गया. यहां का तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा अम्बिकापुर में तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं राजधानी रायपुर में न्यूनतम तापमान 16.7℃ दर्ज किया गया. बता दें कि मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज होने की संभावना जताई है.

ये भी पढ़े: Panna के दौरे पर राज्यपाल मंगू भाई, स्केटिंग खिलाड़ियों से की मुलाकात, कहा- विकसित देश की ओर बढ़ा रहा भारत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close