विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2023

MP-CG Top-10 Event: गुरुनानक देव का 554 वां प्रकाश पर्व, भोपाल में किया जाएगा करुणेश नाट्य समारोह का आयोजन

MP-CG Top-10 News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज 10वां करुणेश नाट्य समारोह आयोजित किया जा रहा है. वहीं छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सिख गुरु नानक देव महाराज का 554वां प्रकाश पर्व आस्था और उल्लास के साथ मनाया जाएगा.

MP-CG Top-10 Event: गुरुनानक देव का 554 वां प्रकाश पर्व, भोपाल में किया जाएगा करुणेश नाट्य समारोह का आयोजन
मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ टॉप 10 इवेंट न्यूज

MP-CG Top-10 Event News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के शहीद भवन में 10वां करुणेश नाट्य समारोह आयोजित किया जा रहा है. ये नाट्य समारोह तीन दिनों तक चलेगा. वहीं छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गुरुनानक देव के 554 वें प्रकाश पर्व पर आज नगर कीर्तन निकाला जाएगा. आइए जानते हैं एमपी और छत्तीसगढ़ की टॉप-10 इवेंट्स (Top Events of Madhya Pradesh and Chhattisgarh) के बारे में.

भोपाल तीन दिवसीय करुणेश नाट्य समारोह का आयोजन

भोपाल स्थित शहीद भवन में द राइजिंग सोसायटी ऑफ आर्ट एंड कल्चर का 10वां करुणेश नाट्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है. तीन दिवसीय इस समारोह का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया. पहले दिन नाटक 'आधे अधूरे' का मंचन हुआ. वहीं आज मोहन राकेश द्वारा लिखित नाटक का मंचन किया जाएगा. इसका मंचन निर्देशन विजय कुमार द्वारा किया जाएगा. बता दें कि 25 नवंबर को दो नाटकों की प्रस्तुति होगी. इसमें पहला नाटक 'पड़ोसी' और दूसरा 'शटल' रहेगा. इसके अलावा 26 नवंबर को 'जोगिया राग' का मंचन किया जाएगा. इस नाटक का निर्देशन देवेंद्र राज अंकुर करेंगे. सभी नाटकों का मंचन शाम 7 बजे से किया जाएगा.

इंदौर में जूही बब्बर के नाटक 'विथ लव, आपकी सायरा' का मंचन आज

आज नाटक 'विथ लव, आपकी सायरा' का मंचन किया जा रहा है. ये मंचन फिक्की फ्लो इंदौर चैप्टर की ओर से किया जा रहा है. बता दें कि इस नाटक को जूही बब्बर सोनी ने लिखा है साथ ही इसका निर्देशक भी किया है. इस शो का आयोजन डेली कॉलेज के कैम्पस में शाम 5 से किया जाएगा.

उज्जैन के प्रकटेश्वर महादेव मंदिर आज होगा सहस्त्र दीपदान उत्सव

उज्जैन के फ्रीगंज स्थित श्री प्रकटेश्वर महादेव मंदिर में आज  वैकुंठ चतुर्दशी पर संध्या समय सहस्त्र दीपदान उत्सव होगा. दरअसल, श्री प्रकटेश्वर महादेव मंदिर में 18 नवंबर से नवाह्न पारायण अनुष्ठान किया जा रहा है. बता दें कि यहां हर शाम 7.30 बजे से श्रीरामचरित मानस के पारायण का पाठ किया जा रहा है. 

ग्वालियर में रागायन संगीत सभा का आयोजन आज

लक्ष्मीबाई कॉलोनी स्थित गंगादास की शाला में रागायन के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 25 नवंबर को संगीत सभा का आयोजन किया जाएगा. शाम 5 बजे से होने वाली इस सभा में मुरैना से आए युवा कलाकार सुजल जैन शास्त्रीय गायन पेश करेंगे. दूसरी प्रस्तुति अंकुर धारकर के वायलिन वादन और अंतिम प्रस्तुति गायिका गीतिका उमड़ेकर के ख्याल गायन की रहेगी. कार्यक्रम में सुबह सुंदरकांड पाठ किया जाएगा.

ये भी पढ़े: दुर्ग में पार्षद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर व्यक्ति टावर पर चढ़ा, फिर पुलिस ने उठाया ये कदम

बिलासपुर में 554वें प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन का आयोजन

गुरुनानक देव के 554वें प्रकाश पर्व के मौके पर 25 नवंबर को विशाल नगर कीर्तन निकाला जाएगा. कीर्तन का आयोजन सेंट्रल गुरुद्वारा में दोपहर 3 बजे से किया जाएगा. वहीं शाम 4.15 बजे नगर कीर्तन गोंड़पारा सेंट्रल गुरुद्वारा से निकाली जाएगी. ये कीर्तन  गोल बाजार होते हुए दयालबंद गुरुद्वारा पहुंचेगी और यहां नगर कीर्तन का समापन होगा. नगर कीर्तन में जो बच्चे ड्रेस कोड में आएंगे, उन्हें सम्मानित किया जाएगा.

रायपुर में संगीत संध्या का आयोजन आज

गीत गुंजन म्यूजिकल ग्रुप की ओर से नए-पुराने सदाबहार नगमों की शाम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम शनिवार शाम 6 बजे मायाराम सुरजन हॉल में आयोजित है.

ये भी पढ़े: Indore News: मां ने मोबाइल का इस्तेमाल करने से रोका, तो 10वीं की छात्रा ने जान दे दी

बस्तर में रक्तदान शिविर का आयोजन

कलेक्टर और भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष के दिशा-निर्देशन में शनिवार को जनपद पंचायत बीजापुर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. ये आयाजन सुबह 10:30 बजे से किया जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने समस्त नागरिकों से अपील की है कि शिविर में अधिक से अधिक संख्या में आमजन जुड़कर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवायें और रक्तदान शिविर में भाग लेकर लोगों के जीवन बचाने में अपना सहयोग प्रदान करें.

जावरा में कृषि उपज मंडी प्रांगण में आज अन्नकूट व महाआरती

खाचरौद नाका कृषि उपज मंडी प्रांगण स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर में 25 नवंबर की शाम 5.30 बजे महाआरती होगी. वहीं महाआरती के बाद अन्नकूट की प्रसादी का वितरण किया जाएगा.

आज से बलौदाबाजार में नारी सशक्तिकरण प्रशिक्षण

25 नवंबर से तीन दिवसीय आवासीय जिला स्तरीय नारी सशक्तिकरण कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर गायत्री शक्तिपीठ होगा. ये शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में किया जा रहा है. जो 27 नवंबर तक किया जाएगा. बता दें कि इस शिविर में नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा.

ये भी पढ़े: Rajasthan Election Voting: राजस्‍थान विधानसभा के लिए वोटिंग शुरू, 5.26 करोड़ मतदाता करेंगे 1862 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Anukampa Niyukti: जल संसाधन विभाग ने बनाया अनुकम्पा नियुक्ति का रिकॉर्ड, इतने नियुक्ति पत्र दिए गए
MP-CG Top-10 Event: गुरुनानक देव का 554 वां प्रकाश पर्व, भोपाल में किया जाएगा करुणेश नाट्य समारोह का आयोजन
Chhatarpur police arrested three accused in assault video case
Next Article
छतरपुर में दो युवकों को पीटने का वीडियो वायरल करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे, बहुत संगीन हैं इनके गुनाह
Close