Shahdol News: रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने गए पटवारी की हत्या करने वाले आरोपी के खिलाफ अब पुलिस एक्शन में नजर आ रही है. इसी कड़ी में हत्या के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जमा किए गए रेत को पुलिस ने जब्त कर लिया है. बताया जाता है कि शहड़ोल जिले के गोपालपुर बरहाई से रेत उत्खनन करने के बाद आरोपी ने इसे मैहर जिले के कुबरी में स्टॉक कर रखा था. यहां आरोपियो द्वारा किए गए रेत भंडारण पर शहडोल पुलिस ने दबिश देकर 8 डंपर रेत जब्त कर उसे शहडोल शिफ्ट कर दिया है.
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के शहडोल जिले (Shahdol District) में अवैध रेत खनन रोकने गए पटवारी को रेत माफिया ने पिछले दिनों ट्रैक्टर से कुचल दिया था. इस दौरान उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, रेत माफिया ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए थे, जिसे बाद गिरफ्तार करने के साथ ही ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया था. इस घटना के बाद प्रदेश की राजनीति काफी गरमा गई थी.
ये भी पढ़ेंः Shahdol news: अवैध खनन रोकने गए पटवारी को रेत माफिया ने ट्रैक्टर से कुचला, हत्या पर गरमाई सियासत
उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के सिल्क्यारा में निर्माणाधीन सुरंग में फंसे सभी 41 श्रमिकों को बाहर निकाले जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बचाव अभियान से जुड़े सभी लोगों के जज्बे को सलाम किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने सुरंग में फंसे श्रमिकों के साहस और धैर्य की सराहना की तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की. सुरंग से सभी श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाले जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, 'मैं इस बचाव अभियान से जुड़े सभी लोगों के जज्बे को भी सलाम करता हूं. उनकी बहादुरी और संकल्प-शक्ति ने हमारे श्रमिक भाइयों को नया जीवन दिया है. इस मिशन में शामिल हर किसी ने मानवता और टीम वर्क की एक अद्भुत मिसाल कायम की है.'
उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों का रेस्क्यू ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा हो गया है. सभी 41 मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है.
उत्तराखंड में सिल्कयारा सुरंग के अंदर 12 नवंबर से फंसे 41 मजदूरों में से 35 को फिलहाल सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. इस वक्त सभी मजदूर सिल्कयारा टनल के अंदर सेफ्टी टनल में हैं.
उत्तराखंड में सिल्कयारा सुरंग के अंदर 12 नवंबर से फंसे 41 मजदूरों में से 5 को फिलहाल सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. इस वक्त सभी मजदूर सिल्कयारा टनल के अंदर सेफ्टी टनल में हैं.
क्या आप किसी ऐसे जानवर के बारे में जानते हैं जिसकी चमड़ी 'बुलेट प्रूफ जैकेट' जैसी होती है? इस जानवर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे यह अपने शरीर को समेट कर बॉल के आकार में ढाल लेता है. हालांकि मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो की एनडीटीवी पुष्टि नहीं करता है. पढ़ें पूरी खबर
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरिया (Koriya) जिले में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. नवंबर महीने से ठंड की शुरुआत मानी जाती है. 28 नवंबर तक जिले का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक पहुंच चुका है. वहीं दिन का तापमान 26 डिग्री के आसपास बना हुआ है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अब तीन से चार दिन ऐसा ही मौसम (Chhattisgarh Weather Update) रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ के असर से जिले में मंगलवार सुबह 9 बजे से हल्की बारिश (Rain) हो रही है. पढ़ें पूरी खबर
बिलासपुर जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर कोटा विकास खंड के प्राथमिक शाला धरमपुरा में स्कूल भवन की दशा किसी अनहोनी का इंतजार कर रही है. भवन की दुर्दशा की जानकारी के बाद भी जिला प्रशासन या शिक्षा विभाग इस पर कोई ठोस पहल करते दिखाई नहीं दे रहा है. विकास खंड कोटा के वार्ड क्रमांक 13 धरमपुरा में टापू इलाके में अविभाजित मध्य प्रदेश शासन काल 1984 में इस स्कूल का निर्माण कराया गया था. अब यह प्राथमिक विद्यालय अपनी जर्जर हालत की ओर बढ़ रहा है, जिसे मरम्मत की सख़्त ज़रूरत है. पढ़ें पूरी खबर
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा जिले (Harda) के खिड़कियां वार्ड नंबर 5 में दाल चावल (Daal Chawal) खाने से एक ही परिवार के चार लोगों की हालत बिगड़ गई. परिवार के सदस्यों को खिड़कियां अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चारों गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हरदा जिला अस्पताल (Harda District Hospital) के लिए रेफर कर दिया. पढ़ें पूरी खबर
मध्य प्रदेश के बालाघाट में वक्त से पहले स्ट्रांग रूम से डाक मत पत्रों को खोले जाने पर राज्य का सियासी पारा चढ़ता नजर आ रहा है. इस मामले में चुनाव आयोग की ओर से नोडल अधिकारी को निलंबित करने के बाद अब कांग्रेस ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को हटाने कांग तेज कर दी है. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने चुनाव आयोग से तत्काल सीएस को हटाने की मांग की है. उन्होंने बालाघाट में डाक मत पत्रों में कथित हेर फेर के चलते उन्होंने मुख्य सचिव की भूमिका पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि इनके रहते निष्पक्ष मतगणना संभव नहीं है.