उत्तराखंड (Uttarakhand) में सिल्कयारी सुरंग (Silkyari tunnel) में 17 दिनों से फंसे सभी 41 मजदूर सफलतापूर्वक बाहर आ चुके हैं. सुरंग से बाहर आने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने मजदूरों से मुलाकात की. मजदूरों के परिजन बेहद खुश हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता पर स्थानीय लोगों ने मिठाई बांटी. मंगलवार दोपहर 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) के जरिए सीएम धामी ने जानकारी दी थी कि मजदूरों तक पहुंचने के लिए पाइप बिछाने का काम पूरा हो गया है. अब सभी 41 मजदूर सकुशल बाहर निकाले जा चुके हैं.
उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने सुरंग से बाहर निकले मजदूरों से मुलाकात की. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सीएम धामी ने टनल से बाहर आए मजदूरों को गले लगाते और उनसे उनका हाल पूछते नजर आ रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए एक मजदूर के परिजन ने कहा कि वह बेहद खुश है. इस मौके पर स्थानीय लोगों ने मिठाई बांट कर जश्न मनाया.
उत्तरकाशी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिल्कयारा सुरंग के अंदर से बचाए गए श्रमिकों से मुलाकात की। pic.twitter.com/Ks0kkTJaFb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2023
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री खुद सिल्कयारा सुरंग बचाव स्थल पर मौजूद रहे. सुरंग का एक हिस्सा 12 नवंबर को ढह गया था जिससे 41 मजदूर इसके अंदर फंस गए थे.
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue: Locals distribute sweets outside Silkyara tunnel as trapped workers are being rescued from the tunnel pic.twitter.com/oASZAy8unf
— ANI (@ANI) November 28, 2023
सुरंग में फंसे मजदूरों को पिछले 17 दिनों से पाइप के जरिए खाना और पानी पहुंचाया जा रहा था. साथ ही वॉकीटॉकी के जरिए उनसे लगातार बात की जा रही थी. मजदूरों का मनोबल न टूटे इसके लिए डॉक्टर्स की टीम को सुरंग के पास तैनात किया गया था. सुरंग में फंसे मजदूरों के परिवारों के लिए टनल के पास कैंप लगाए गए थे. सुरंग के बाहर 41 एंबुलेंस और एयरलिफ्ट के लिए चिनूक हेलिकॉप्टर भी मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें- CM शिवराज को 'लाडली बहना' पर भरोसा, बोले- "BJP पांचवीं बार बनाएगी सरकार"