Madhya Pradesh Assembly Elections: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) नजदीक है. ग्वालियर चंबल अंचल (Gwalior Chambal Zone) में चुनाव प्रचार अभियान की कमान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने संभाल ली है. आगामी तीन दिन वे अंचल में ही गुजारने वाले हैं. सिंधिया जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठकें लेकर उन्हें अभियान में जुटने के लिए उत्साहित करेंगे और प्रचार भी करेंगे. ग्वालियर (Gwalior) पहुंचे सिंधिया ने कहा, अंचल के चुनाव के दौरान यह हमारा दूसरा दौरा है. हम अंचल में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में जा रहे हैं. हमारी कोशिश है कि भाजपा के शासनकाल में किए गए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं और जनता का आशीर्वाद भी हम लोग ले पाएं.'
ये भी पढ़े: Udbhav Utsav: ग्वालियर में अंतर्राष्ट्रीय नृत्य-संगीत समारोह की आज से शुरुआत, विश्व भर के कलाकार होंगे शामिल
कांग्रेस ने सदैव महिलाओं को नीचा दिखाया
सिंधिया से मीडिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी सवाल किया. मीडिया ने पूछा कि राहुल गांधी ने पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक का इंटरव्यू लिया इस पर सिंधिया ने तंज कसते हुए कहा कि इससे तो आपके लिए ही खतरा पैदा हो गया है. सिंधिया ने कांग्रेस को महिला विरोधी बताते हुए कहा कि हमारे यहां नारी को पूजा जाता है लेकिन जिस दल ने सदैव महिलाओं के ऊपर अभद्र टिप्पणी की हो, साथ ही उनको नीचे दिखाने का कमा किया हो. ऐसी पार्टी के खिलाफ जनता क्या सोचती है? यह अब की बार के चुनावों में पता चल जाएगा. इस चुनाव में प्रदेश की साढ़े चार करोड़ महिलाएं कांग्रेस पार्टी को जवाब देंगी.