
Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर दोनों ही प्रमुख दलों का प्रचार अभियान तेजी से चल रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwin Vaishnav) गुरुवार को सागर (Sagar) जिले की सुरखी (Surkhi) विधानसभा में पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने बिलहरा में जनसभा को संबोधित किया. यह जनसभा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput) के समर्थन में की गई. इस दौरान अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह चुनाव-चुनाव नहीं है. ये भारत के भविष्य का बहुत बड़ा इम्तिहान है, यह भारत के भविष्य को बनाने का बहुत बड़ा मुकाम है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए कहा,
डबल इंजन की सरकार बनने के बाद बदल गए MP के नज़ारे

अश्विनी वैष्णव
ये भी पढ़ें ग्वालियर में ड्यूटी कर्मचारी के लिए मतदान जारी, मतदाताओं में दिखा खूब जोश, सुबह से लग रही कतार
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आगे कहा कि मोदी जी ने 2014 में आते ही परीस्थिति को बदला, 600 करोड़ को 1200 करोड़ ,1200 से 1800 किया, 1800 से 3000 किया, 3000 से 6000 करोड़ किया और साथियों अब कितना देते हैं मध्य प्रदेश को रेलवे के लिए 13632 करोड़. कहां 600 करोड़ और कहां 13632 करोड़ इसीलिए तो, आज मध्य प्रदेश में रेलवे का जाल बिछ रहा है. हमारे पास बिना से कटनी ,बीना से झांसी बीना से, कोटा बीना से भोपाल, इटारसी...सब तरफ रेलवे का जाल बिछा हुआ है. प्रदेश में 80 स्टेशन वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाए जा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन पर भी जमकर निशाना साधा. अश्विनी वैष्णव ने मंच से कहा,
"दिल्ली में केजरीवाल ने हवा खराब कर दी, केजरीवाल ऐसा महा झूठा. ऐसी-ऐसी बातें करते हैं .मैं साथियो उस ग्रुप बारे में आप से पूछना चाहता हूं, जिस ग्रुप में कांग्रेस है, जिस ग्रुप में लालू है ,जिस ग्रुप में केजरीवाल हैं नाम है उसका घमंडियां गठबंधन. नाम भी चुन-चुन कर रखा है. इन्होंने 60-70 साल से देश की हालत खराब कर रखी थी."
ये भी पढ़ें MP Election : ग्वालियर में राजनीतिक पार्टियों ने झोंकी ताकत, आज तीन CM सहित ये एक्टर भी करेंगे चुनावी प्रचार