Madhya Pradesh Election 2023 : मध्यप्रदेश में दिनों चारों ओर चुनावी माहौल बना हुआ है. प्रदेश में आए दिन विभिन्न पार्टियों के दिग्गज चुनावी ताल ठोंक रहे हैं. ग्वालियर में भी चुनाव प्रचार अभियान (Election Campaign) अब पूरे जोर पर है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इस अंचल में थे, तो वहीं आज गुरुवार को मध्यप्रदेश सहित तीन राज्यों के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और सिने स्टार राज बब्बर ग्वालियर में बैठकें, चुनावी सभाएं लेंगे और रोड शो करेंगे. आइए जानते हैं कहां क्या देखने को मिलेगा?
CM शिवराज की सभाएं
मुखयमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) आज शाम से ग्वालियर जिले में मैराथन चुनावी सभाएं करेंगे. वे डबरा और भितरवार में सभाएं लेने के बाद रात को ग्वालियर आ जाएंगे और यहां 8 बजे ग्वालियर दक्षिण के गोल पहाड़िया पर और 9 बजे ग्वालियर पूर्व क्षेत्र के नाका चंद्रवदनी पर चुनावी सभाएं करेंगे.
केजरीवाल - भगवंत मान की सभाएं और रोड शो
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब के सीएम भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Maan) दिन में सेंवढ़ा विधानसभा क्षेत्र के इंदरगढ़ में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी (AAP Candidate) के समर्थन में सभा लेंगे. इसके बाद मुरैना पहुंचकर भी सभा करेंगे. शाम पांच बजे दोनों ग्वालियर आ जाएंगे और आम आदमी पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में हजीरा चौराहे से किला गेट तक रोड शो करेंगे. ग्वालियर विधानसभा सीट प्रदेश की हाई प्रोफ़ाइल सीट है यहां से मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से मैदान में हैं.
राज बब्बर की भी हैं सभाएं
सिने स्टार और यूपी कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर (Raj Babbar) भी शाम को ग्वालियर पहुंच जाएंगे. वे दोपहर में मुरैना में कांग्रेस प्रत्याशियों (Congress Candidates) के समर्थन में सभाएं करेंगे. रात को ग्वालियर पहुंचकर वे बहोड़ापुर और मुरार में सभाएं करेंगे. राज बब्बर रात को ग्वालियर में ही रुकेंगे और 10 नवम्बर को डबरा पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए सभा करेंगे.
दिग्विजय सिंह आज फिर ग्वालियर में
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Ex CM Digvijay Singh) बुधवार को ग्वालियर आये थे, आज यानी गुरुवार को फिर यहां आ रहे है. वे शाम को गिरवाई में एक मैरिज गार्डन में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे फिर कमलनाथ (Kamal Nath) के साथ विमान से देर रात भोपाल लौट जाएंगे.
यह भी पढ़ें MP Election 2023 : असंतुष्ट दावेदारों को दिग्विजय सिंह की खरी-खरी, ईवीएम गड़बड़ी को लेकर दिए यह टिप्स