विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 30, 2023

MP Election 2023: नामांकन से पहले बोले शिवराज- बहनों का दिया एक रुपया कमलनाथ की करोड़ों की दौलत से ज़्यादा

MP Assembly Election 2023: शिवराज ने कहा कि मेरे जैसा रिश्ता शायद दुनिया में किसी नेता का जनता से नहीं होगा. मैं तुम सब की जान हूं. उन्होंने आगे कहा कि सभी बहने देवी की मूर्तियों के समान हैं. शिवराज ने कहा कि मैं फॉर्म भरने के बाद 229 सीटों में प्रचार करने के लिए चला जाऊंगा. ये बुधनी आप लोगों को संभालना है.

Read Time: 3 min
MP Election 2023: नामांकन से पहले बोले शिवराज- बहनों का दिया एक रुपया कमलनाथ की करोड़ों की दौलत से ज़्यादा

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल विधानसभा सीट बुधनी (Budhni) से भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करने से पहले एक जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर शिवराज सिंह ने प्रदेश के सबसे अमीर प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath ) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि तुम्हारा दिया हुआ एक रुपए का सिक्का कमलनाथ की करोड़ों की दौलत से ज़्यादा है.

शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि बहनों ने सिक्के दिए हैं कि ले जा भैया चुनाव लड़ने के लिए. इसके बाद उन्होंने कहा कि जैसे शबरी के बेर 56 भोग से ज़्यादा स्वादिष्ट थे. ठीक उसी प्रकार तुम्हारा एक रुपए का एक सिक्का कमलनाथ (Kamal Nath) की करोड़ों की दौलत से ज्यादा है.

जनता को बताया परिवार का सदस्य

शिवराज सिंह चौहान कहा कि मैं और आप हम दो नहीं है एक परिवार हैं, भाई-बहन और मामा-भांजी. उन्होंने कहा कि सबकी सेवा और सबको आगे बढ़ाना यही मेरी जिंदगी का एकमात्र धेय है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये तो ठहरे परदेसी. इस मौके पर शिवराज ने विपक्षियों को चुनौती देते हुए कहा कि एक दिन मेरे साथ दौरा कर के देखें, दूसरे दिन उठ नहीं पाएंगे. इस मौके पर श्राद्ध वाले पोस्ट का नाम लिए बिना एक बार फिर से कहा कि मैं राख के ढेर से भी उठ कर आऊंगा.


ये भी पढ़ेंः Onion Price: प्याज की बढ़ती कीमत पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने BJP सरकारों को लेकर कही ये बड़ी बात
 

बहनों से रिश्ते को बताया अटूट

शिवराज ने कहा कि मेरे जैसा रिश्ता शायद दुनिया में किसी नेता का जनता से नहीं होगा. मैं तुम सब की जान हूं. उन्होंने आगे कहा कि सभी बहने देवी की मूर्तियों के समान हैं. शिवराज ने कहा कि मैं फॉर्म भरने के बाद 229 सीटों में प्रचार करने के लिए चला जाऊंगा. ये बुधनी आप लोगों को संभालना है.

 
सीएम ने कहा कि इस सीट का चुनाव प्रचार आपको सौंप कर मैं जा रहा हूं. इस बात का ख्याल रखना के एक भी वोट न छूटे. अपने भाई के लिए चुन-चुन कर वोट करना. इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अपने गृह ग्राम पहुंचे और उन्होंने वहां ग्राम जैत में  नर्मदा पूजन किया. इसके साथ ही हनुमान मंदिर में पूजन और पैतृक घर में देवी देवताओं का पूजन किया.  

ये भी पढ़ें- MP Election : शिवराज हैं धोनी और विजयवर्गीय हार्दिक पांड्या... राहुल गांधी पर राजनाथ सिंह का तंज
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close