Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के चुनाव होना है. पूरा राज्य चुनावी माहौल में डूबा हुआ है. इस बीच मंगलवार को छिंदवाड़ा (Chhindwara) में दशहरे के मौके पर जमकर राजनीतिक सरगर्मियां देखने को मिली.
पूरे देश की तरह मध्य प्रदेश छिंदवाड़ा शहर में भी चुनावी उत्सव के बीच दशहरे का उत्सव धूमधाम से मनाया गया. देर शाम रावण दहन किया गया.
ये भी पढ़ेंः MP Election 2023: कन्या पूजन पर सियासत, कमलनाथ ने शिवराज पर लगाया धर्म के नाम पर वोटों की सौदेबाजी का आरोप
दोनों नेताओं ने किया एक दूसरे का सम्मान
दोनों प्रत्याशियों ने वहां भगवान राम और लक्ष्मण की पूजा अर्चना की. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. यू तो राजनीति में एक दूसरे पर कटु शब्दों से वार किए जाते हैं, लेकिन दशहरा के पावन पर्व पर एक दिलचस्प तस्वीर आकर्षण का केंद्र बन गई, जहां छिंदवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी कमलनाथ और भाजपा से प्रत्याशी विवेक साहू एक दूसरे से हाथ जोड़कर मिलते हुए दिखाई दिए. इस तस्वीर ने राजनीति से इतर सबका ध्यान खींचा.
जा पर कृपा राम की होई,
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 24, 2023
ता पर कृपा करे सब कोई।
विजयादशमी के इस पवित्र पर्व पर मैं मध्य प्रदेश की जनता को बताना चाहता हूं कि कांग्रेस की सरकार में आस्था और संस्कृति के उत्थान के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। कांग्रेस सरकार बनते ही
• मध्यप्रदेश में श्रीराम वन गमन पथ का निर्माण…
कमलनाथ ने दशहरे पर की ये बड़ी घोषणा
दशहरे के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि विजयादशमी के इस पवित्र पर्व पर, 'मैं मध्य प्रदेश के लोगों को बताना चाहता हूं कि कांग्रेस सरकार आस्था और संस्कृति के उत्थान के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी.' उन्होंने यह भी लिखा कि रामायण से संबंधित भगवान राम, निषादराज और केवट राज की मूर्तियां चित्रकूट में स्थापित की जाएगी और महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी. उन्होंने कहा कि इन मंदिरों में दर्शन के लिए टिकट प्रणाली को सुव्यवस्थित किया जाएगा और यह सुनिश्चित करने के लिए एक प्रणाली बनाई जाएगी कि कोई भी देवी-देवताओं की पूजा करने से वंचित न रहे.
ये भी पढ़ेंः MP Election: चुनाव से पहले सिंधिया ने दिया कांग्रेस को बड़ा झटका, कई नेताओं को दिलाई भाजपा की सदस्यता