विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2023

MP Election 2023: कमलनाथ के गढ़ में अपने ही घर में घिरी भाजपा, पार्टी संगठन के खिलाफ बागियों ने खोला मोर्चा

Madhya Pradesh Assembly Election: टिकट न मिलने से खफा पूर्व विधायक रमेश दुबे ने सोमवार को चौरई के अन्नपूर्णा लॉन में जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान हजारों कार्यकर्ताओं के सामने अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए दुबे ने कहा कि यदि भाजपा मुझे टिकट नहीं देना चाहती, तो कोई बात नहीं.

MP Election 2023: कमलनाथ के गढ़ में अपने ही घर में घिरी भाजपा, पार्टी संगठन के खिलाफ बागियों ने खोला मोर्चा

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: चौरई में  पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे (Ramesh Dubey) ने पार्टी  संगठन के  खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. यहां भाजपा (BJP) के प्रत्याशी लखन वर्मा (Lakhan Verma) का जमकर विरोध हो रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) के गढ़ छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले के चौरई विधानसभा सीट (Chourai Assembly constituency) पर भाजपा में इस बार असंतोष थमने का नाम नहीं ले रहा है. चौरई में पांचवीं सूची आने के साथ मुखर हुए विरोध के स्वर अब असंतुष्टों के सम्मेलन में तब्दील हो चुका है. 

टिकट कटने से नाराज पूर्व विधायक ने किया प्रदर्शन

टिकट न मिलने से खफा पूर्व विधायक रमेश दुबे ने सोमवार को चौरई के अन्नपूर्णा लॉन में जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान हजारों कार्यकर्ताओं के सामने अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए दुबे ने कहा कि यदि भाजपा मुझे टिकट नहीं देना चाहती, तो कोई बात नहीं.

ये भी पढ़ें- MP News: टिकट कटने के बाद पूर्व गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता को हार्ट अटैक, ICU में कराया गया भर्ती
 

दुबे ने इन नेताओं के सुझाए नाम 

उन्होंने कहा कि पार्टी अगर मुझे टिकट नहीं चाहती है, तो लोधी समाज के जिला अध्यक्ष अतर लाल वर्मा, जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष शैलकुमारी कमलेश वर्मा, रघुवंशी समाज से जनपद अध्यक्ष सरोज राधेश्याम रघुवंशी, कामेंद्र रघुवंशी, एसटी मोर्चा के प्रमुख और जनपद के पूर्व अध्यक्ष वीरपाल इनवाती के अलावा किरार समाज से सत्यनारायण चौरिया को टिकट दे दें. हम सब साथ देंगे, लेकिन जिला पंचायत चुनाव में गद्दारी करने वाले का साथ नहीं देंगे.

खामियाजा भुगतने की दी धमकी

उन्होंने कहा कि आज सभा के माध्यम से प्रदेश भाजपा नृतत्व को हम अपना प्रस्ताव भेजेंगे. अगर हमारा प्रस्ताव स्वीकार नहीं होता है, तो कार्यकर्ता निर्णय ले कि आगे क्या करना है. इस बैठक में पार्टी आलाकमान को सीधा स्पष्ट संदेश दिया गया कि भाजपा ने चौरई से घोषित प्रत्याशी लखन वर्मा का टिकट नहीं बदला, तो पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. इस बैठक में विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव से आए पंडित रमेश दुबे के समर्थक और कार्यकर्ता  मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-  MP Election 2023: 18 बार जमानत जब्त होने के बाद भी हौसले हैं बुलंद, 'इंदौरी धरतीपकड़' ने फिर भरा पर्चा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close