विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 03, 2023

''चुनाव में सिंधिया के नहीं होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा'': दिग्विजय का दावा

दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि मध्य प्रदेश में 2023 विधानसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया न होने से कांग्रेस के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 130 से ज्यादा सीटों पर जीत कर सरकार बनाएगी.

Read Time: 8 min
''चुनाव में सिंधिया के नहीं होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा'': दिग्विजय का दावा
फाइल फोटो

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के नहीं होने से पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. सिंह ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सिंधिया की बदौलत नहीं बल्कि अपने दम पर बड़ी संख्या में सीटें जीतीं थीं. 

ज्योतिरादित्य सिंधिया के नहीं होने से कांग्रेस पर पड़ने वाले असर के सवाल पर उन्होंने कहा "अगर आप 2020 के उपचुनावों के नतीजे देखें तो साफ पता चलता है कि कांग्रेस के पक्ष में उतने खराब परिणाम नहीं आए हैं. ग्वालियर और मुरैना में हमने स्थानीय निकाय चुनाव जीते हैं, इसलिए इसका पूरा श्रेय सिंधिया को देना ठीक नहीं है.'' उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 2018 में एक होकर चुनाव लड़ा था और इस बार भी पार्टी पूरी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ रही है.

जनता BJP सरकार से नाराज

विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, "पहली बात तो यह है कि लोग भाजपा सरकार (BJP Government in Madhya Pradesh) से बहुत नाराज हैं और यह कहने वाला मैं अकेला व्यक्ति नहीं हूं. ऐसा तो मीडिया भी कह रहा है.'' उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में सत्ता विरोधी लहर (Anti-incumbency wave in Madhya Pradesh) है और लोग भाजपा से तंग आ चुके हैं वहीं कांग्रेस ने इस बार काफी तैयारी की है. सिंह ने कहा "हमने पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ विद्रोह को प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया है. अब केवल सात से आठ बागी ही चुनाव लड़ रहे हैं. इसलिए, इस बार हमारी तैयारी और जिस तरह से हमने स्थिति को नियंत्रित किया है, मुझे इस बार अच्छे नतीजे मिलने का भरोसा है.''

कांग्रेस के पास अब उसकी विचारधारा के लोग

दिग्विजय सिंह ने कहा कि राज्य की 230 सीटों में से कुछ को छोड़कर 90-95 प्रतिशत सीटों में टिकट बंटवारे को लेकर कोई विवाद नहीं है. उन्होंने कहा कि थोड़ा असंतोष तो था क्योंकि प्रत्येक सीट के लिए 10-12 उम्मीदवार थे. उन्होंने कहा, ''यह कलह भाजपा में भी थी और मेरी जानकारी के अनुसार, इस बार भाजपा से बागी हुए ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं क्योंकि उन्होंने अपनी उम्मीदवारी वापस नहीं ली है.'' 

दल-बदल की स्थिति रोकने के लिए कांग्रेस द्वारा उठाए गए कदमों पर सिंह ने कहा, "जिन्हें जाना था वे पहले ही पार्टी छोड़ चुके हैं. मुझे नहीं लगता कि उस मानसिकता का कोई भी व्यक्ति अब पार्टी में बचा है.'' उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास अब उसकी विचारधारा के साथ गठबंधन करने वाले लोग हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि वे किसी के साथ समझौता नहीं करेंगे. सिंह ने कहा, "इसके अलावा हमने राजनीतिक प्रबंधन से भी बहुत कुछ सीखा है. पहले जो छोटी-मोटी गलतियां हुईं, उन्हें दोहराया नहीं जाएगा.''

कमलनाथ और दिग्विजय की दोस्ती 40 साल पुरानी

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) और दिग्विजय सिंह पर अपने बेटों (Nepotism) को राजनीति में बढ़ावा देने का आरोप है जिसे दिग्विजय सिंह ने पूरी तरह गलत बताया. टिकट बंटवारे को लेकर कमलनाथ की दिग्विजय सिंह और उनके बेटे पर टिप्पणी के बारे में सिंह ने कहा कि इसे उस संदर्भ को देखना चाहिए जिसमें यह बयान दिया गया था. बता दें कि भाजपा ने कमलनाथ के बयान को पार्टी में कलह का संकेत करार दिया था.

दिग्विजय सिंह ने कहा "यह कथन सिर्फ एक जुमला था. मेरा मानना है कि राजनीति में रहने वालों को मोटी चमड़ी वाला होना चाहिए. मैंने कभी इन बातों पर ध्यान ही नहीं दिया. उन्हें जो कहना है, कहने दीजिए, लेकिन मैं अपने तरीके से चलता हूं.'' उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वह और कमलनाथ 40 साल से अधिक समय से दोस्त हैं.

ED और CBI निर्दोषों को बना रही निशाना 

हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित विपक्षी नेताओं को समन भेजे जाने के बारे में सिंह ने कहा, "यह बहुत खतरनाक बात है. राजनीतिक हिसाब बराबर करने के लिए ईडी और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के माध्यम से निर्दोषों को निशाना बनाया जा रहा है. यह लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं है.''

देश में सत्ता विरोधी लहर : दिग्विजय सिंह

2018-2019 और 2023-2024 की स्थिति में अंतर पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि 2018-19 में, विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (I.N.D.I.A.) मौजूद नहीं था. उन्होंने कहा कि इस बार यह आकार ले चुका है और उनकी पार्टी इसी के आधार पर 2024 का चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर है, महंगाई बढ़ रही है और लोग उनसे नाराज हैं. एलपीजी, पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं.''

मध्य प्रदेश में विपक्षी दलों के अलग-अलग चुनाव लड़ने से कांग्रेस की संभावनाओं पर असर पड़ने के सवाल पर सिंह ने कहा कि इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा, "पार्टी 130 से अधिक सीटों के बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.''

केंद्र के बिना सहयोग के कांग्रेस ने किया अच्छा काम

भाजपा द्वारा सिंह को मिस्टर बंटाधार कहने और 1993 से 2003 तक मुख्यमंत्री रहते हुए कुछ नहीं करने के आरोप लगाए जाने पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे उस समय शिशु मृत्यु दर बहुत कम थी और तब सत्ता का विकेंद्रीकरण हुआ. उन्होंने कहा कि सरकार ने एससी/एसटी व्यक्तियों को भूमि अधिकार भी प्रदान किये. लेकिन वे आसानी से इन सभी चीजों को भूल जाते हैं. यह मेरा दुर्भाग्य था कि जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, तब मैं सत्ता में नहीं था क्योंकि पहले केंद्रीय करों से केवल 28 प्रतिशत धन आता था. अब यह बढ़कर 42 फीसदी हो गया है. केंद्र सरकार से मुझे वह सहयोग नहीं मिला, जो मिलना चाहिए था. फिर भी हम कामयाब रहे.''

शिवराज सिंह चौहान द्वारा पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनने की स्पष्ट इच्छा जताने पर सिंह ने कहा, "उन्हें ऐसा सोचने दीजिए, लेकिन राज्य में लोग उनसे ऊब चुके हैं.'' 'नर्मदा पदयात्रा' सहित अपने पैदल मार्च के बारे में सिंह ने कहा कि ऐसी यात्राओं का अपना महत्व है और "मैं हमेशा कहता हूं कि 'रमता जोगी, बहता पानी.'' यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को भी ऐसी यात्राओं के महत्व के बारे में सिखाया है, सिंह ने कहा, "वह खुद ऐसा करना चाहते थे.''

ये भी पढ़ें - MP में कौन होगा अगला CM? ‘मामा' के लिए इस बार का चुनाव थोड़ा अलग, समझें चुनावी गणित

ये भी पढ़ें - Vidisha: 2018 में BJP के गढ़ में सेंध लगाने वाली कांग्रेस के लिए इस बार आसान नहीं होगी राह, जानें वजह

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close