विज्ञापन
Story ProgressBack

Ujjain News: शहर में चार गाय और एक सांड की मौत, सुराग पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

Madhya Pradesh के उज्जैन (Ujjain) में रविवार को 5 मवेशियों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है मवेशियों ने कूड़े के ढेर पर रखा जहरीला आटा खाया है. यह आटा किसने फेंका है , सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर पुलिस जांच कर रही है.

Read Time: 3 min
Ujjain News: शहर में चार गाय और एक सांड की मौत, सुराग पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

Madhya Pradesh Today news:  उज्जैन (Ujjain) के लक्ष्मी नगर क्षेत्र में रविवार को चार गाय और एक सांड मृत अवस्था में मिले. मवेशियों की मौत की बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वहीं, घटना की शिकायत के बाद माधव नगर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. 

कूड़े के ढेर में सल्फास की गोलियां मिली

दरअसल, रविवार सुबह लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले, तो वल्लभनगर के पास खुले मैदान में दो गाय और एक सांड मरे हुए मिले. इसके कुछ ही देर बाद सेठी नगर और नगर निगम कॉलोनी में भी दो गाय मृत हालत में मिले. मवेशियों की मौत का पता चलते ही इलाके के लोग जमा हो गए. सूचना मिलते ही माधव नगर पुलिस भी मौके पर पहुंची. जांच में प्रथम दृष्टया पाया गया कि एक कूड़े के ढेर पर आटा पड़ा हुआ था. जिसमें कुछ सल्फास की गोलियां भी थी. संभवत इसे खाने से ही मवेशियों की मौत हुई है. मामले में पुलिस ने नगर निगम की मदद से मवेशियों के शव उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

CCTV से लगा रहे पता

मौके पर पहुंचे एसआई पवन वास्कले ने बताया कि कचरे के ढेर में किसी ने दूषित आटा फेंक दिया था. सम्भवतः यही खाने से मवेशियों की मौत हुई है. CCTV फुटेज से जहरीला पदार्थ फेंकने वालों का पता लगाया जा रहा है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Satna News: जिला अस्पताल में की गई मरीज की अनदेखी, निजी अस्पताल भेजकर संविदा डॉक्टर ने कराया सिजेरियन प्रसव

आवारा मवेशियों को लगा इंजेक्शन

नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि अन्य मवेशियों ने भी यह दूषित पदार्थ खाया होगा, जिससे उनकी जान जा सकती है. यही वजह है कि क्षेत्र के अन्य गाय, बैल और सांड को एहतियातन जीवन रक्षक इंजेक्शन लगाए गए हैं. ताकि उन पर इस जहर का असर न हो. 

ये भी पढ़ें:BJP-कांग्रेस मतगणना की तैयारियों को लेकर एक्टिव, प्रत्याशियों और काउंटिंग एजेंट को दे रहे ट्रेनिंग

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close