विज्ञापन

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी गई महिला हेड कॉन्स्टेबल, देवास में लोकायुक्त ने की बड़ी कार्रवाई

Dewas Hindi News: देवास में लोकायुक्त और पुलिस ने एक हेड कॉन्स्टेबल महिला को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ जारी है.

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी गई महिला हेड कॉन्स्टेबल, देवास में लोकायुक्त ने की बड़ी कार्रवाई

मध्य प्रदेश के देवास जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में उज्जैन एक महिला हेड कॉन्स्टेबल को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक आनंद यादव, लोकायुक्त उज्जैन के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई है. पुलिस ने देवास महिला थाने की महिला हेड कॉन्स्टेबल (प्रधान आरक्षक) शाहीन खान को मंगलवार को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ लिया.

दरअसल, 19 दिसंबर को शिकायतकर्ता विशाल परमार ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन को शिकायत की थी. उसने बताया कि मेरी पत्नी अर्चना ने महिला थाने में मारपीट एवं दहेज के संबंध में हमारी शिकायत की है. उक्त शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने के लिए हेड कॉन्स्टेबल शाहीन खान 15000 रुपये की रिश्वत मांग रही हैं.

रिश्वत की शिकायत मिलने पर निरीक्षक दीपक के सेजवार ने सत्यापन किया. शिकायत सही पाए जाने पर मंगलवार को ट्रेपदल का गठन किया गया और महिला थाना देवास की महिला प्रधान आरक्षक शाहीन खान को आवेदक विशाल परमार से  रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. मामले में महिला सिपाही से पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें- ठंड का सितम: एमपी के दो जिलों में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव, अब इतने बजे से चलेंगी कक्षाएं

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close