Congress MLA leaving party: कांग्रेस के कद्दावर नेता रामनिवास रावत (Ramniwas Rawat) के भाजपा (BJP) में शामिल होने की अटकलें कई दिनों से चल रही है. इस बीच, कांग्रेस के विजयपुर से विधायक रामनिवास रावत ने अपने फेसबुक (Ramniwas Rawat Facebook) पेज से कांग्रेस (Congress Logo) हटाकर जनसेवक और पूर्व मंत्री लिखा. उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट से कांग्रेस का लोगो हटा दिया और एक शायराने अंदाज में छिपाकर अपनी बात रखी. बता दें कि उनकी पार्टी छोड़ने की अटकलें बीते कई दिनों से चल रही है और 27 अप्रैल को श्योपुर (Sheopur) में सीएम मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) की सभा भी होनी है.
फेसबुक अकाउंट से दिए पार्टी छोड़ने के संकेत
रामनिवास रावत ने अपने फेसबुक आईडी से कांग्रेस पार्टी का लोगो हटा दिया और बायो में जनसेवक विधायक और पूर्व मंत्री ही लिखते हुए इस संशय को और तेज हवा दे दी है. रावत ने शेरो शायरी भरे अंदाज में सियासी बात लिखी. इधर, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अतुल चौहान ने बात को खारिज करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि चुनाव में हार के डर से भाजपा ये झूठी अफवाह फैला कर साजिश रचने में जुटी है. रामनिवास रावत कांग्रेस का खारा सोना है. जिला अध्यक्ष अतुल चौहान ने कहा कि पार्टी परिवार है, जिसमें मनमुटाव हो सकता है पर मतभेद कभी नहीं हो सकता है.
ओबीसी का बड़ा चेहरा माने जाते है रामनिवास रावत
मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है. श्योपुर के विजयपुर से कांग्रेस के विधायक, पूर्व मंत्री और एमपी कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रहे सीनियर नेता रामनिवास रावत की भी बीजेपी ज्वाइन करने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है. ग्वालियर चंबल में कांग्रेस पार्टी का ओबीसी का बड़ा चेहरा माने जाने वाले विधायक रामनिवास रावत के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने की खबरों ने भोपाल से लेकर दिल्ली तक बवाल मचा रखा है.
ये भी पढ़ें :- Loksabha chunav 2024: छतरपुर जिला चुनता है 3 सांसद पर 15 सालों से कोई 'माननीय' यहां नहीं रहता !
इसलिए चल रहे है पार्टी से नाराज
दरअसल, रामनिवास रावत विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में थे. लेकिन, पार्टी ने युवा चेहरे के तोर पर उमंग सिंगर को ये जिम्मेदारी दी. ये नाराजगी हाल ही में मुरैना-श्योपुर लोकसभा चुनाव में खुद के टिकट कटने पर खुलकर सामने आई. रामनिवास के बीजेपी शामिल होने पर कांग्रेस को ग्वालियर चंबल की लोकसभा सीट पर भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. सूत्रों की मानें तो ऐसे में अब कांग्रेस रामनिवास को मनाने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें :- Betul: बारात में डांस को लेकर हुआ विवाद, फरसे और तलवार चलने से इतने हुए घायल