First Time Voters in India: इन दिनों फर्स्ट टाइम वोटर्स पर सभी का फोकस है. एक ओर जहां मीत ब्रदर्स (Meet Bros) ने लोकसभा चुनाव के दौरान फर्स्ट टाइम वोटर्स (First Time Voters) के लिए बहुभाषी (Multilingual) सॉन्ग 'मेरा पहला वोट देश के लिए नाम' (Mera Pehle Vote Desh Ke Liye) से एंथम (Anthem) जारी किया तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने आज पहला वोट मोदी को (Pehla Vote Modi Ko) के नाम से रैप सॉन्ग रिलीज किया है. भारतीय जनता पार्टी ने देश के युवा पीढ़ी की मन की बात को गाने के रूप में प्रस्तुत करते हुए लाॅन्च किया है. इस गाने का टाइटल है Vote for Modi, vote for the G.O.A.T!
पहले देखिए बीजेपी का रैप सॉन्ग
𝟐𝟒×𝟕 𝐟𝐨𝐫 𝟐𝟎𝟒𝟕! 🪷
— BJP (@BJP4India) April 18, 2024
Vote for Modi, vote for the G.O.A.T!#PehlaVoteModiKo pic.twitter.com/kq3vHW4dtZ
बीजेपी ने इस गाने को शेयर करते हुए लिखा है कि 𝟐𝟒×𝟕 𝐟𝐨𝐫 𝟐𝟎𝟒𝟕! Vote for Modi, vote for the G.O.A.T! #PehlaVoteModiKo
भारतीय जनता पार्टी ने ये गाना अपने एक महीने पुराने चुनाव अभियान (BJP Election Campaign) 'पहला वोट मोदी को' के तहत लॉच किया है. यह गाना पूरी तरह से फर्स्ट टाइम वोटर और देश की युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इस गाने के जरिए भारतीय जनता पार्टी युवाओं से सीधे जुड़कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अपने दृष्टिकोण को उनके सामने रखने का एक उत्तम प्रयास किया है.
इस रैप सॉन्ग के द्वारा बताया गया है कि कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Leadership) के नेतृत्व में देश में लगातार विकास हुआ है. कोरोना वैक्सीनेशन, विदेशों के हर मंच में आज भारत का बोलबाला, महिला आरक्षण, मेक इन इंडिया से आत्मनिर्भरता, स्टार्टअप इंडिया, इसरो से लेकर इकोनॉमी तक सबकुछ देश को बेहतर कल की ओर लेकर जा रहे हैं.
#MeraPehlaVoteDeshKeLiye anthem has fuelled an entire generation of passionate young minds who send us their multilingual versions. We are thankful to be part of this epic movement called upon by our PM Shri @narendramodi . https://t.co/NC6cIBfmgn
— MeetBros (@meetbros) April 18, 2024
अब देखिए मीत ब्रदर्स का गाना, जिसे PM मोदी ने भी सराहा
PM नरेंद्र मोदी ने इस गाने को शेयर करते हुए लिखा है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का यह एक बड़ा प्रयास है.
यह भी पढ़ें :
** पहले चरण में MP की जिन 6 सीटों पर होनी है वोटिंग, जानिए उनका गणित, कांग्रेस-BJP कौन किस पर भारी
** UPSC सिविस सर्विस में चयनित कुलदीप का CSP ने किया भविष्य के IAS का अनोखा स्वागत, देखिए वीडियो