विज्ञापन
Story ProgressBack

ग्वालियर सीट: बिना रैली-जुलूस के हुआ नामांकन, कांग्रेस प्रत्याशी ने क्यों कहा उनकी पार्टी ही यहां जीतेगी?

Lok Sabha Polls 2024: कांग्रेस प्रत्याशी दोपहर को होटल सेंट्रल पार्क पहुंचे, वहां राज्यसभा सदस्य अशोक सिंह सहित शहर और ग्रामीण अध्यक्ष, सभी विधायक (MLA) और प्रमुख नेताओं के साथ बैठक की और वहां से वे चुनिंदा नेताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे व अपना नाम निर्देशन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी (District Election Officer) रुचिका चौहान के समक्ष पेश किया.

Read Time: 3 min
ग्वालियर सीट: बिना रैली-जुलूस के हुआ नामांकन, कांग्रेस प्रत्याशी ने क्यों कहा उनकी पार्टी ही यहां जीतेगी?

MP News: मध्य प्रदेश की हॉट सीट कहलाने वाली ग्वालियर लोकसभा सीट (Gwalior Lok Sabha Seat) से भारतीय जनता पार्टी (BJP Candidate ) के बाद आज कांग्रेस (Congress Candidate) प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार प्रवीण पाठक ने नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले न कोई जुलूस निकाला और न ही कोई रैली की. वे बिना किसी तमाशे के कलेक्ट्रेट (Collectrate) पहुंचे और चार सेट में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना पर्चा दाखिल किया और बोले इस समय देश-प्रदेश और ग्वालियर में बदलाव की लहर चल रही है, इसलिए कांग्रेस (Congress Party) की जीत होगी.

नामांकन से पहले मंदिरों में की पूजा-अर्चना

प्रवीण पाठक ने नामांकन पत्र भरने से पहले मंदिरों (Mandir) में पूजा (Puja) अर्चना की, वे सुबह ही बगैर किसी को बताए पहले रोकड़िया सरकार हनुमान मंदिर (Hanuman Mandir) पर जाकर पूजा अर्चना की. इसके बाद वे प्रसिद्ध अचलेश्वर शिव मंदिर (Shiv Mandir) पहुंचे जहां पूजा-अर्चना और अभिषेक कर भगवान से आशीर्वाद लिया.

नेताओं के साथ की मंत्रणा

कांग्रेस प्रत्याशी दोपहर को होटल सेंट्रल पार्क पहुंचे, वहां राज्यसभा सदस्य अशोक सिंह सहित शहर और ग्रामीण अध्यक्ष, सभी विधायक (MLA) और प्रमुख नेताओं के साथ बैठक की और वहां से वे चुनिंदा नेताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे व अपना नाम निर्देशन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी (District Election Officer) रुचिका चौहान के समक्ष पेश किया.

इस दौरान एकजुट दिखी कांग्रेस 

कांग्रेस प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल करते समय भले ही कोई बड़ा प्रदर्शन नहीं, किया हो लेकिन इसके बहाने पार्टी नेताओं की एकजुटता जरूर दिखाई दी. प्रत्याशी प्रवीण पाठक के साथ राज्यसभा सदस्य अशोक सिंह, चुनाव प्रभारी पूर्व विधायक बैजनाथ कुशवाह, प्रदेश प्रभारी प्रेम भाटिया, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा, ग्रामीण अध्यक्ष प्रभु दयाल जोहरे, विधायक सतीश  सिकरवार, साहब सिंह गुर्जर, सुरेश राजे, महिला नेत्री रश्मि पवार, विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे सुनील शर्मा, प्रागी जाटव सहित अनेक वरिष्ठ नेता कलेक्ट्रेट तक गए और गाइडलाइन के अनुसार नामांकन दाखिल किया.

यह भी पढ़ें : 

** लोकसभा चुनाव 2024: वोटिंग से पहले ही ₹4650 करोड़ जब्त, 75 सालों का टूटा रिकॉर्ड, जानिए ECI ने क्या कहा?

** UPSC Civil Services Exam 2023 Final Results: सिविल सेवा के परिणाम जारी, आदित्य बने टॉपर, ये रही पूरी लिस्ट

** महाअष्टमी पर 24 खंबा मंदिर में लगा मदिरा का भोग, इतनी दूरी तक लगेगी शराब की धार, कब से है परंपरा?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close