विज्ञापन
Story ProgressBack

UPSC Civil Services Exam 2023 Final Results: सिविल सेवा के परिणाम जारी, आदित्य बने टॉपर, ये रही पूरी लिस्ट

UPSC CSE 2023 Result:पिछले 5 वर्षों से UPSC की सिविल सर्विसेज परीक्षाओं में महिलाओं के चयनित होने के पर्सेंटेज रेट में बढ़ोतरी देखी गई है. वर्ष 2018 और 2019 में महिलाओं के चयनित होने का पर्सेंटेज रेट 24% रहा था,  2020 में दर 29% तक पहुंच गयी. जबकि 2021 में गिरावट देखी गई थी, उस दौरान 3 पॉइंट्स गिरकर ये दर 26% तक पहुंच गयी थी. इसके अलावा 2022 में ये आंकड़ा एक बार फिर 34% पर आ गया था. पिछले साल चयनित हुए कुल 933 उम्मीदवारों में से 320 महिलाएं थीं.

Read Time: 4 min
UPSC Civil Services Exam 2023 Final Results: सिविल सेवा के परिणाम जारी, आदित्य बने टॉपर, ये रही पूरी लिस्ट

UPSC Final Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने सिविल सेवा परीक्षा, 2023 (UPSC Civil Services Exam Result 2023) के परीक्षा परिणाम (UPSC Results) घोषित कर दिए हैं. सिविल सेवा परीक्षा, 2023 का अंतिम परिणाम (UPSC CSE 2023 Final Result) WWW.UPSCONLINE.NIC.IN पर भी उपलब्ध है. संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सितम्बर, 2023 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा, 2023 के लिखित भाग (Written Exam) तथा जनवरी-अप्रैल, 2024 में आयोजित व्यक्तित्व परीक्षण (Personality Test) के लिए हुए साक्षात्कार के परिणामों के आधार पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) IAS, भारतीय विदेश सेवा (Indian Foreign Service) IFS, भारतीय पुलिस सेवा (Indian Police Service) IPS और केंद्रीय सेवाओं, ग्रुप "A" तथा ग्रुप “B” (Central Services, Group “A” and Group “B”) के लिए चयनित उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है. इस बार आदित्य श्रीवास्तव ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 में शीर्ष स्थान (Top) प्राप्त किया है, जबकि अनिमेष प्रधान को दूसरा और डोनुरु अनन्या रेड्डी को तीसरा स्थान मिला है, चौथे पायदान पर पी के सिद्धार्थ रामकुमार और पांचवें नंबर पर रुहानी का नाम है.

1016 उम्मीदवारों का नाम फाइनल

इस बार कुल 1016 उम्मीदवारों की नियुक्ति हेतु अनुशंसा की गई है. इसमें सामान्य वर्ग (General Category) के 347, ईडब्ल्यूएस (EWS) यानी आर्थिक रूप से कमजोर (EWS Category) वर्ग के 115, ओबीसी वर्ग Other Backward Classes (OBC) के 303, एससी Scheduled Castes (SC) 165, एसटी वर्ग Scheduled Tribes (ST) के 86 उम्मीदवार हैं.

ये रही टॉपर्स की लिस्ट : UPSC Civil Services Exam Toppers List

UPSC Civil Services Result 2023: टॉपर्स लिस्ट

UPSC Civil Services Result 2023: टॉपर्स लिस्ट
Photo Credit: UPSC

UPSC Civil Services Result 2023: टॉपर्स लिस्ट

UPSC Civil Services Result 2023: टॉपर्स लिस्ट
Photo Credit: UPSC

किस पद कितने उम्मीदवारों का चयन हुआ?

भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) IAS के पद पर 180, भारतीय विदेश सेवा (Indian Foreign Service) IFS के पद के लिए 37, भारतीय पुलिस सेवा (Indian Police Service) IPS के लिए 200 और केंद्रीय सेवाओं के ग्रुप "A" के लिए 613 और ग्रुप “B” के लिए 113 (Central Services, Group “A” and Group “B”) उम्मीदवारों की अनुशंसा की गई है.

कब हुआ था इंटरव्यू?

इस परीक्षा के लिए इस साल इंटरव्यू की प्रक्रिया 9 अप्रैल 2024 को समाप्त हुई थी. IAS के लिए इंटरव्यू 4 जनवरी को शुरू हुए थे और 9 अप्रैल तक चले. UPSC के अनुसार विभिन्न चरणों में आयोजित किए गए इंटरव्यू में कुल 2 हजार 800 से अधिक कैंडिडेट शामिल हुए थे. इस पूरी प्रक्रिया के बाद सिविल सर्विस के लिए चयनित उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर उनकी रैंक के अनुसार जारी किए गए हैं. 

5 वर्षों में बढ़ी है महिलाओं की सफलता दर

पिछले 5 वर्षों से UPSC की सिविल सर्विसेज परीक्षाओं में महिलाओं के चयनित होने के पर्सेंटेज रेट में बढ़ोतरी देखी गई है. वर्ष 2018 और 2019 में महिलाओं के चयनित होने का पर्सेंटेज रेट 24% रहा था,  2020 में दर 29% तक पहुंच गयी. जबकि 2021 में गिरावट देखी गई थी, उस दौरान 3 पॉइंट्स गिरकर ये दर 26% तक पहुंच गयी थी. इसके अलावा 2022 में ये आंकड़ा एक बार फिर 34% पर आ गया था. पिछले साल चयनित हुए कुल 933 उम्मीदवारों में से 320 महिलाएं थीं.

यहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट : How to check UPSC result?

यूपीएससी सीएसई फाइनल रिजल्ट 2023 आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किए गए हैं. रिजल्ट में टॉप रैंक धारकों को ऑल इंडिया और सेंट्रल सिविल सर्विस में नियुक्ति मिलेगी. उम्मीदवारों की फाइनल रैंकिंग मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर निर्धारित की गई है.

यह भी पढ़ें : 

** महाअष्टमी पर 24 खंबा मंदिर में लगा मदिरा का भोग, इतनी दूरी तक लगेगी शराब की धार, कब से है परंपरा?

** Chhattisgarh के इस जिले के SP का अनोखा ऐलान, नक्सलियों की सूचना दो और 5 लाख पाओ, जानें इसलिए लिया ये फैसला

** खनन माफियाओं में खौफ, ट्रेनी महिला IPS के लिए बिछाया ऐसा जाल कि चौंक गया पुलिस विभाग, एक गिरफ्तार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close