विज्ञापन

Lok Sabha Election Result: नतीजों से एक दिन पहले चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानें 10 बड़ी बातें

Lok Sabha Election Result 2024: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमने चुनाव तो शांति पूर्ण करा लिया, लेकिन हम अपने खिलाफ चलाए गए फेक नैरेटिव को नहीं रोक पाए.

Lok Sabha Election Result: नतीजों से एक दिन पहले चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानें 10 बड़ी बातें

सात चरणों में हुए मतदान के बाद अब लोकसभा चुनाव परिणामों की घड़ी नजदीक आ गई है.  मंगलवार, 4 जून को मतों की गिनती होगी. हालांकि इससे पहले लोकसभा चुनाव की मतगणना से एक दिन पहले निर्वाचन आयोग सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. शायद ऐसा पहली बार हो रहा है जब निर्वाचन आयोग मतदान समाप्त होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमने चुनाव तो शांति पूर्ण करा लिया, लेकिन हम अपने खिलाफ चलाए गए फेक नैरेटिव को नहीं रोक पाए. हमारे खिलाफ नैरेटिव एक क्रमबद्ध तरीके से चलाया गया. आगे हम इस बात का ख्याल रखेंगे.

चुनाव आयोग ने क्या-क्या कहा, जानें 10 बड़ी बातें

1. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार  ने कहा, 'हमें लगा था कि हम पर सबसे ज्यादा हमले देश के बाहर से होंगे, लेकिन देश के अंदर से ही हम पर आरोप लगाए गए. इस समय 17C की देश में सबसे ज्यादा चर्चा में है. यूपीएससी की तैयारी कर रहे बच्चों को इस पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए कि यह क्या है.'

2. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, 'इस बार हमारी लर्निंग ये रही कि इतनी गर्मी में चुनाव नहीं कराने चाहिए थे. ये चुनाव एक महीने पहले हो सकते थे. दूसरी लर्निंग ये रही कि हमें हमारे खिलाफ चल रहे फेक नैरेटिव से कैसे लड़ना है.'

3. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, 'हमने 642 मिलियन मतदाताओं का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. ये सभी जी7 देशों के मतदाताओं का 1.5 गुना है और ईयू के 27 देशों के मतदाताओं का ढ़ाई गुना है.'

4. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, 'कल मल्टी पार्टी में हमसे कुछ मांगें की गई थीं. हम सबको मानेंगे. जैसे CCTV, दिन तारीख को दिखाया जाए, हर राउंड का रिजल्ट डिस्प्ले होना चाहिए. हम सब करेंगे, यह पहले से ही होता आया है.'

5. राजीव कुमार ने कहा, 'चुनावों के दौरान न कहीं साड़ी बंटी, न कुकर बंटा, न पैसा बंटा यह सब इस बार यह देखने को नहीं मिला.'

6. ‘लापता जेंटलमेन' के आरोपों को लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा, ‘हम हमेशा यहीं थे, कभी नदारद नहीं रहे.'

7. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा, 'दुनिया की सबसे बड़ी मतदान प्रक्रिया में 68,000 से अधिक निगरानी दल, डेढ़ करोड़ से अधिक मतदान और सुरक्षा कर्मी शामिल रहे.'

8. लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, 'सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी. उसके आधे घंटे बाद ही हम ईवीएम की गिनती शुरू कर देंगे. इसमें कोई संदेह नहीं है.'

9. कांग्रेस नेता जयराम रमेश के इस आरोप पर कि केंद्रीय गृह मंत्री ने डीएम/आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) को फोन किया, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा,  '…क्या कोई उन सभी (डीएम/आरओ) को प्रभावित कर सकता है? हमें बताएं कि यह किसने किया. हम उस व्यक्ति को दंडित करेंगे जिसने यह किया…यह सही नहीं है कि आप अफवाह फैलाएं और सभी पर संदेह करें.'

10. राजीव कुमार ने कहा, '2019 में एक वोटर टर्नआउट को लेकर केस आया. उसमें भी हमने जवाब दिया. वोटर टर्नआउट में कुछ भी गड़बड़ नहीं हुआ. वोटर टर्नआउट का डाटा जैसे आपको मिला वैसे हमें भी मिला इसमें कुछ भी गड़बड़ नहीं हुआ.

ये भी पढ़े: तीन लेयर की सिक्योरिटी, मेडिकल टीम, CCTV से निगरानी... प्रचंड गर्मी के बीच MP में ऐसे होगी वोटों की गिनती

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close