विज्ञापन
This Article is From May 10, 2024

Lok Sabha Election 2024: मतदान करना अनिवार्य नहीं, MP हाई कोर्ट ने निरस्त की याचिका

Lok Sabha Election: उन्होंने दलील दी कि प्रत्येक नागरिक, जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक है, वह मतदान का अधिकारी है. राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय व स्थानीय चुनावों में मतदान अनिवार्य किया जाना चाहिए.

Lok Sabha Election 2024: मतदान करना अनिवार्य नहीं, MP हाई कोर्ट ने निरस्त की याचिका
Madhya Pradesh: मतदान अनिवार्य करने संबंधी याचिका हुई निरस्त

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (Madhya Pradesh High Court) ने मतदान (Voting) अनिवार्य किए जाने की मांग संबंधी जनहित याचिका निरस्त कर दी है. मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ और न्यायमूर्ति विशाल मिश्रा की युगलपीठ ने अपने आदेश में साफ किया कि मतदान करना है या नहीं, यह नागरिकों की स्वतंत्रता का विषय है. इसके अलावा जनहित याचिकाकर्ता ने अपने अभ्यावेदन (representation ) का जवाब आने की प्रतीक्षा किए बिना जल्दबाजी में हाई कोर्ट आने की गलती की है. लिहाजा, अपरिपक्व पाते हुए जनहित याचिका निरस्त की जाती है. हालांकि जनहित याचिकाकर्ता अभ्यावेदन (representation) के जरिये अपनी मांग रख सकते हैं.

डा.मुमताज अहमद खान ने दायर की याचिका

जनहित याचिकाकर्ता जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर के प्रोफेसर डा.मुमताज अहमद खान की ओर से अधिवक्ता अजय रायजादा, अंजना श्रीवास्तव व अभिमन्यु सिंह ने पक्ष रखा. उन्होंने दलील दी कि जनहित यचिका में भारत के निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, भाोपाल व जिला निर्वाचन अधिकारी, जबलपुर को पक्षकार बनाया गया है.

इन दलीलों से थी उम्मीदें

उन्होंने दलील दी कि प्रत्येक नागरिक, जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक है, वह मतदान का अधिकारी है. राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय व स्थानीय चुनावों में मतदान अनिवार्य किया जाना चाहिए. केंद्रीय, राज्य, जिला व स्थानीय निकायों में कार्यरत कर्मियों को मतदान के दिन वैतनिक अवकाश दिया जाता है. इसका आशय यह है कि उस दिन बिना कार्य के वेतन मिलता है.

इसके बावजूद यदि वे मतदान प्रक्रिया में सहभागी नहीं होते तो नियोक्ता द्वारा वैतनिक अवकाश दिए जाने के आधार पर दांडिक कार्रवाई होनी चाहिए. विश्व के कई देशों में मतदान अनिवार्य किया गया है, तो भारत में क्यों नहीं. सवाल उठता है कि जब मतदान के दिन बिना कार्य के करोड़ों रुपये वेतन दिया जाता है, तो फिर मतदान अनिवार्य करने की व्यवस्था क्याें नहीं दी जा सकती.

ये भी पढ़ें Naxalites encounter: ये साल बन रहा है नक्सलियों के लिए काल, छत्तीसगढ़ में 98 से ज्यादा एनकाउंटर में ढेर

ये भी पढ़ें MP News: इंदौर में कांग्रेस को लगा 'सुप्रीम' झटका, वैकल्पिक उम्मीदवार मोती सिंह भी नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close