लोकसभा 2024 का चुनाव जैसे-जैसे परवान चढ़ रहा है, वैसे-वैसे सियासी दल भी अपने पक्ष में घेराबंदी करते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस (Congress Party) ने सूरत (Surat Lok Sabha Seat) और खजुराहो (Khajuraho Lok Sabha Seat) की घटना के बाद अब अपनी रणनीति में बदलाव किया है. कांग्रेस ने सतर्कता बरतते हुए चौथे चरण (Lok Sabha 4th Phase Election) में होने वाले चुनाव में अपने सभी घोषित प्रत्याशियों के साथ ही कांग्रेस के डमी कैंडिडेट के नामांकन फार्म (Nomination Form) जमा कराए हैं. कांग्रेस अब कोई भी मौका छोड़ने के मूड में नहीं है. मध्य प्रदेश के निमाड़-मालवा अंचल की सीटों पर नजर डाले तो इंदौर, खंडवा, खरगोन और अन्य जगहों पर कांग्रेस में इस तरह का प्रयोग किया है.
खजुराहो-सूरत में क्या हुआ था?
खजुराहो लोकसभा क्षेत्र और सूरत लोकसभा क्षेत्र में जिस तरह से विपक्षी प्रत्याशियों को लेकर घटनाएं घटित हुई हैं, उस से ही घबरा कर कांग्रेस ने अपनी नई रणनीति बनाई है.
इंदौर में इन्हें बनाया डमी
मालवा क्षेत्र की बड़ी सीट यानी इंदौर लोकसभा क्षेत्र (Indore Lok Sabha Seat) से कांग्रेस ने डॉक्टर अक्षय कांति बम (Dr Akshay kanti bam) को प्रत्याशी बनाया है, जिन्होंने अपना नामांकन फार्म जमा किया है. वहीं 25 अप्रैल गुरुवार को कांग्रेस पार्टी की ओर डमी प्रत्याशी के तौर पर इंदौर दुग्ध संघ के अध्यक्ष किसान नेता मोती सिंह पटेल ने नामांकन फार्म जमा किया है.
खंडवा सीट पर इन पर है हाथ
खंडवा में भी 25 अप्रैल यानी चौथे चरण के नामांकन के आखिरी दिन गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल ने दो नाम निर्देशन पत्र और कांग्रेस के डमी केंडिडेट के रूप में किशोर महाजन ने भी एक नाम निर्देशन फार्म जमा कराया. अंतिम दिन कुल 10 नाम निर्देशन फार्म जमा हुए. अब तक 20 फार्म जमा हुए हैं. 29 अप्रैल की नाम वापसी के बाद मैदान में बचे प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट होगी. वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल ने भी चार सेट नामांकन जमा करा चुके हैं.
खरगोन में कौन?
इधर खरगोन लोकसभा में भी 19 अप्रैल को कांग्रेस के अधिकृत प्रत्यशी पोरलाल खरते ने अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया था. उसके बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह पटेल ने 24 अप्रैल को दो नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये. 24 अप्रैल को कांग्रेस की और से अनिल दरबार रावत का भी डमी नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया गया है.
यह भी पढ़ें : दूसरे चरण में MP की इन 6 सीटों पर आज हो रही है वोटिंग, जानिए इनका गणित, कांग्रेस-BJP कौन किस पर भारी
यह भी पढ़ें : क्या शरिया कानून से देश चलना चाहिए? गुना-राजगढ़ में कांग्रेस पर अमित शाह का हमला, कहा-हम लागू करेंगे UCC