
Real Estate Madhya Pradesh: इंदौर के मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ऐलान किया है कि प्रदेश के सभी शहरों में ग्रोथ कॉन्क्लेव आयोजित करेंगे. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि गिफ्ट सिटी के जैसे मध्यप्रदेश में भी 10 सिटी बनाएंगे. सौर ऊर्जा, ग्रीन फील्ड हाईवे, टाउनशिप और स्मार्ट सिटी परियोजना को बढ़ावा देंगे. प्रदेश में 10 लाख नए आवास तैयार किये जायेंगे. रियल एस्टेट आज देश का सबसे अधिक प्रोगेसिव सेक्टर है और यह सेक्टर देश के नवनिर्माण में बड़ा सहयोग दे रहा है. रियल एस्टेट के विकास में ही देश का विकास अंतर्निहित है. हम इस सेक्टर को प्रोत्साहन देने के लिए प्रदेश के सभी बड़े शहरों में इसी तरह की ग्रोथ कॉन्क्लेव करके और सबको घर मुहैया कराकर नागरिकों के जीवन में खुशहाली लायेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि रियल एस्टेट सेक्टर देश की जीडीपी में अब 8.5 प्रतिशत तक योगदान दे रहा है, जो कभी मात्र 3 प्रतिशत हुआ करता था.
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में देशभर के 4 करोड़ लोगों का अपने घर का सपना साकार हुआ है। प्रदेश में स्थानीय निकाय के माध्यम से 8 लाख मकान दिए गए हैं, वहीं 10 लाख नए आवास विकसित करने का लक्ष्य है...
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 11, 2025
रियल एस्टेट सेक्टर की बात करें, तो देश की जीडीपी में इसकी… pic.twitter.com/jzQ9oDNjwz
30 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि गुजरात की ‘गिफ्ट सिटी' का उदाहरण देते हुए कहा कि ऐसी ही 10 स्मार्ट सिटीज़ मध्यप्रदेश में विकसित की जाएंगी. उन्होंने घोषणा की है कि प्रदेश में 10 लाख नए आवास तैयार किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अलग-अलग सेक्टरों के लिए विशेष ग्रोथ कॉन्क्लेव आयोजित किए जाएंगे, जिससे प्रदेश के औद्योगिक विकास को नई गति और नई दिशा मिलेगी. मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025 में उद्योग, होटल, रियल एस्टेट, एजुकेशन, रिन्यूअल एनर्जी, आईटी आदि क्षेत्रों में लगभग 30 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. इससे प्रदेश में 15 हजार से अधिक रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे और शहरी एवं औद्योगिक विकास को नई ऊचाईयां प्राप्त होंगी.
रियल एस्टेट बिजनेस को नई दिशा देने की आज से शुरुआत हो गई है। प्रदेश के विभिन्न शहरों में रियल एस्टेट कॉन्क्लेव आयोजित किए जाएंगे, समापन इंदौर में ही एक भव्य कार्यक्रम के साथ होगा : CM@DrMohanYadav51 @Industryminist1 @minmpmsme @mpurbandeptt @MPTourism #Indore #MPGrowthConclave pic.twitter.com/UPGGcZQsVl
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 11, 2025
कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश के विकास के लिये 12 हजार 360 करोड़ रुपये की सौगातें भी दी. उन्होंने मुख्य रूप से जल प्रदाय, सीवरेज, स्वच्छता और अधोसंरचना निर्माण के लिये 5 हजार 454 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 65 हजार से अधिक हितग्राहियों को 2 हजार 799 करोड़ रुपये से अधिक का अनुदान भी वितरित किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सौर ऊर्जा, ग्रीन फील्ड हाईवे, टाउनशिप और स्मार्ट सिटी परियोजना को बढ़ावा दिया जायेगा.
यह भी पढ़ें : Dangerous Picnic Spot: मौत चेतावनी देखकर नहीं आती; बांधों की सिक्योरिटी का रियलिटी टेस्ट, NDTV रिपोर्ट
यह भी पढ़ें : NHAI Loose FASTags: लूज फास्टैग वाले सावधान! एनएचएआई ब्लैकलिस्ट कर रहा है "टैग-इन-हैंड"