Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में PM Modi का रोड हो गया. इस दौरान लोगों में काफी उत्साह देखा गया. पीएम मोदी को देखने के लिए दोपहर दो बजे से लोग यहां पर जमे हुए थे. इस रोड शो की तैयारी के लिए तमाम बीजेपी के नेता जुटे हुए थे. पुलिस- प्रशासन की तरफ से विशेष तैयारी की गई थी. 5000 से ज्यादा पुलिसकर्मी पीएम मोदी के इस कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए तैयार हैं. पीएम की सुरक्षा को देखते हुए यहां के आसपास के कुछ इलाके को नो फ्लॉई जोन घोषित किया गया था. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को है. पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा दी है.
ये भी पढ़ें MP News: कांग्रेसियों के भाजपाई होने के दावे को जीतू पटवारी ने बताया झूठा और भ्रामक, कही दी ये बड़ी बात
सीएम यादव, PWD मंत्री राकेश सिंह रहे मौजूद
पीएम का रोड शो जबलपुर के कटंगा तिराहे से श्री शंकराचार्य चौक रहा. रोड शो के दौरान पीएम मोदी पर फूलों की जमकर बारिश हुई. इस दौरान सीएम मोहन यादव, PWD मंत्री राकेश सिंह और जबलपुर लोकसभा प्रत्याशी आशीष दुबे उनके साथ मौजूद रहे. इस रोड शो की सबसे बड़ी बात ये थी इसमें अलग - अलग समाज, सांस्कृतिक और सामाजिक संस्थाओं के मंच थे. इन मंचों की संख्या 100 से भी ज्यादा बताई जा रही है.
पीएम मोदी को देखने के लिए लोगों में था उत्साह
किसी मंच पर हथकरघा और किसी मंच पर वैष्णो देवी मां चिट्ठी को प्रदर्शित किया जा रहा था. एक मंच वीगल समुदाय का भी था. एक मंच ऐसा था जहां जिसमें पीएम मोदी के जीवन के महत्वपूर्ण पलों को चित्रों के रूप में दिखाय जा रहा था. पीएम मोदी का इंतजार लोग दो बजे से कर रहे थे. उनके आने के बाद लोग काफी उत्साहित दिख रहे थे. बताया जा रहा है कि एक मंच लोगों की संख्या अधिक होने के कारण टूट भी गया था.
ये भी पढ़ें MP News: मोबाइल से खेलना मासूम को पड़ा भारी, हुई मौत... मामला जानकर आप भी सोचेंगे ये कैसे हो गया