Madhya Pradesh News: लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election) को देखते हुए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जुबानी वार का दौर चल रहा है. पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दावा किया एक विशेष अभियान के तहत कांग्रेस (Congress) और अन्य दलों से आए नेता, कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई जा रही है. बीजेपी नेताओं (BJP Leader) की तरफ से ये भी कहा गया कि विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से लेकर अभी तक ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने कांग्रेस (Congress) और अन्य दल छोड़कर बीजेपी की सदस्यता (BJP Membership) ली है. जिसके बाद अब वार की बारी कांग्रेस की थी. जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने बीजेपी के इस दावे को झूठा और भ्रामक बताया.
बीजेपी का दावा ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने ज्वाइन की कांग्रेस
पहले आपको बताते हैं कि आखिर बीजेपी ने किस तरह का दावा किया है. बीजेपी का दावा था कि स्थापना दिवस के दिन यानी 6 अप्रैल को एक दिन में 126000 लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई थी. इसमें ये भी कहा गया था कि न्यू जॉइनिंग वालों में 90% से ज्यादा कांग्रेस के लोग हैं.
बीजेपी के अनुसार न्यू जॉइनिंग का टोटल करें तो अभी तक 258525 लोगों ने जिनमें से 90% से ज्यादा कांग्रेस के लोगों ने बीजेपी ज्वाइन की है. इन सभी लोगों ने मोदी जी के व्यक्तित्व से मोदी जी के विकास से राष्ट्रवाद से राम से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है.
बीजेपी के दावे पर जीतू पटवारी ने किया वार
वहीं कांग्रेस ने बीजेपी के इस दावे को खारिज करते हुए उस पर झूठ बोलकर भ्रमित करने का आरोप लगाया है. साथ ही सूची जारी करने की चेतावनी भी दी हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि 216000 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी ज्वाइन की है. मेरी चुनौती है सबसे पहले उन नेता से जो जहां से विधायक रहे मंत्री रहे या जहां से चुनाव हारे वहां का एक भी कार्यकर्ता उस लिस्ट में है क्या? बीजेपी ने जो ऑफिशियल लिस्ट जारी की वह मेरे पास है जो उन्होंने अखबारों को दी उसके मुताबिक सिर्फ 336 कांग्रेस नेताओं ने ही बीजेपी ज्वाइन की है. मैं चुनौती देता हूं क्या भारतीय जनता पार्टी वह 216000 लोगों की लिस्ट जारी करेगी.
ये भी पढ़ें Chhattisgarh: इंजीनियर निकला बाइक चोर गिरोह का सरगना, पुलिस ने 55 मोटर साइकिल की बरामद