Madhya Pradesh Startup Summit 2026: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 11 और 12 जनवरी 2026 को स्टार्टअप समिट (MP Startup Summit) का आयोजन होगा. अधिकारियों का कहना है कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई मध्यप्रदेश स्टार्टअप नीति 2025 राज्य में नवाचार, उद्यमिता एवं रोजगार सृजन को गति देने की दिशा में एक सशक्त और दूरदर्शी पहल है. यह नीति स्टार्टअप्स की पूरी यात्रा (विचार से लेकर विस्तार तक) में उन्हें वित्तीय प्रोत्साहन, परिचालन सहयोग तथा आधारभूत संरचना से जुड़े व्यापक लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से तैयार की गई है. इसका लक्ष्य मध्यप्रदेश को देश के प्रमुख उभरते स्टार्टअप हब के रूप में स्थापित करना है. नीति के अंतर्गत पात्र स्टार्टअप्स को मान्यता प्राप्त इनक्यूबेशन तंत्र के माध्यम से 30 लाख रुपये तक का सीड फंड उपलब्ध कराया जाएगा.
In the esteemed presence of CM Dr. Mohan Yadav
— MSME Department, MP (@minmpmsme) January 6, 2026
The MSME Department proudly presents the
MP Startup Summit & Ecosystem Awards 2026
🗓 11–12 January
📍Ravindra Bhawan, Bhopal
Join us and register : https://t.co/1ylUDkRLmx@DrMohanYadav51 #MPStartupSummit2026 #MSMEMP pic.twitter.com/KNht9rSmoC
100 करोड़ का स्टार्ट अप फंड
अधिकारियों ने बताया कि विकास पूंजी तक प्रभावी पहुंच सुनिश्चित करने के लिए राज्य शासन द्वारा 100 करोड़ रुपये का स्टार्टअप वेंचर कैपिटल फंड स्थापित किया गया है. इस फंड के माध्यम से DPIIT-मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स में वैकल्पिक निवेश कोष (AIF) के जरिए निवेश किया जाएगा, जिससे नवाचार आधारित उद्यमों को आवश्यक पूंजी समर्थन मिल सके.
मध्यप्रदेश स्टार्टअप नीति 2025 के विज़न के अनुरूप स्टार्टअप्स को सीड फंडिंग, वेंचर कैपिटल तक पहुंच, इनक्यूबेशन सहायता, पेटेंट सहयोग, बाजार तक पहुंच तथा रोजगार से जुड़े प्रोत्साहनों सहित व्यापक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं
स्टार्टअप नीति 2025 में ये है
नीति में परिचालन एवं नवाचार सहयोग पर विशेष बल दिया गया है. इसके अंतर्गत स्टार्टअप्स को 12 माह तक 10,000 रुपये प्रतिमाह इनक्यूबेशन प्रोत्साहन, उत्पाद एवं प्रोटोटाइप विकास हेतु 15 लाख रुपये तक की पूर्ण प्रतिपूर्ति, तथा पेटेंट सहायता के रूप में राष्ट्रीय पेटेंट हेतु 5 लाख रुपये और अंतरराष्ट्रीय पेटेंट हेतु 20 लाख रुपये तक की सहायता प्रदान की जाएगी.
Likes don't build businesses
— MSME Department, MP (@minmpmsme) January 8, 2026
Growth does. 📊🚀
Metrics That Matter — a focused session at MP Startup Summit 2026, helping founders track revenue, retention, and sustainable scale.
🗓 11–12 Jan 2026 | 📍 Bhopal
🔗 Register : https://t.co/vi6XMj0N1W#MPStartupSummit2026 #MSMEMP pic.twitter.com/b06RqBkXfU
अन्य प्रमुख लाभों में लीज रेंटल की 50 प्रतिशत प्रतिपूर्ति (अधिकतम 10,000 रुपये प्रतिमाह, तीन वर्षों तक), ऑनलाइन विज्ञापन व्यय की 3 लाख रुपये तक प्रतिपूर्ति, तथा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में सहभागिता हेतु वित्तीय सहायता शामिल है.
मध्यप्रदेश स्टार्टअप नीति 2025 राज्य सरकार की उस दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसके तहत एक सशक्त, समावेशी और भविष्योन्मुखी स्टार्टअप इकोसिस्टम का निर्माण किया जा रहा है—जहां नवाचार को बढ़ावा, वित्त तक सरल पहुंच और स्टार्टअप्स के विस्तार एवं सफलता के लिए अनुकूल वातावरण सुनिश्चित किया जा सके.
यह भी पढ़ें : Aadhaar For Students: आधार अपडेट नहीं तो होगा नुकसान? MP में विद्यार्थी के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार
यह भी पढ़ें : Swami Vivekananda Jayanti: राष्ट्रीय युवा दिवस पर सभी स्कूलों में सूर्य नमस्कार; CM मोहन का संदेश लाइव होगा
यह भी पढ़ें : MP Excise Policy 2026-27: आबकारी एक्ट में होगा बदलाव; ₹18 हजार करोड़ का रेवेन्यू टारगेट, अवैध शराब पर सख्ती
यह भी पढ़ें : World Book Fair 2026: विश्व पुस्तक मेला दिल्ली में शुरू; पहली बार फ्री इंट्री, सैन्य इतिहास पर फोकस