बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. वो जन आशीर्वाद यात्रा लेकर शिवपुरी के कोलारस पहुंचे हुए थे और यहां एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर तीखा हमला बोला. उन्होंने एक किस्सा सुनाते हुए गठबंधन को सांप, चूहा, बिल्ली और नेवले का ऐसा गठजोड़ बताया जो कभी साथ रह ही नहीं सकते. बीजेपी नेता इस पर भी नहीं रुके.
दिया प्नचलित कहानियों का उदाहारण
उन्होंने अपने भाषण में धार्मिक ग्रंथो में प्रचलित कहानियों का जिक्र करते हुए उदाहरण देकर कहा कि कहां जैसे लक्ष्मण ने शूर्पणखा की नाक काटी थी वैसे ही जनता को कांग्रेस की नाक कटनी चाहिए, लेकिन जनता को इसके लिए चाकू छुरी का इस्तेमाल नहीं करना चाहए बल्कि अपने वोट बीजेपी को देकर ऐसा करना चाहिए.
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इस को लेकर ही दोनों मुख्य पार्टियों के नेता आपस में इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: छिंदवाड़ा में आज होगा पत्थर मारने का खूनी खेल, लोग करते हैं प्रेमी जोड़े को मारने का प्रायश्चित
साधा I.N.D.I.A गठबंधन पर निशाना
उन्होंने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि ये एक ऐसा गठबंधन है जिस गठबंधन में कई तरह के लोग हैं और सारे के सारे लोग अपनी अलग महत्वाकांक्षा रखते हैं और कहीं ना कहीं प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब भी रखते हैं यह सब मिलकर मोदी को हराना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में भाजपा अध्यक्ष नड्डा परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण को हरी झंडी दिखाएंगे