
Ladli Behna Yojana 28th Installment Release Date: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की लाडली बहनों को 7 अगस्त को लाडली बहना योजना की 27वीं किस्त (Ladli Behna Yojana 27th installment) जारी किए गए थे. ऐसे में अब लाडली बहनों को सितंबर यानी 28वीं किस्त का बेसब्री से (Ladli Behna Yojana 28th installment) इंतजार है. हालांकि ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. ऐसे में यहां जानते हैं कि कब लाडली बहनों के खाते में सितंबर वाली किस्त आने की संभावना है.
कब आएगी लाडली बहना योजना की 28वीं किस्त
लाडली बहनों के खाते में अब तक लाडली बहना योजना की 27 किस्त जारी की जा चुकी है. वहीं 28वीं किस्त आने वाली है. पिछले महीने यानी अगस्त में रक्षाबंधन त्योहार के कारण तय समय सीमा से पहले 7 अगस्त को 27वीं किस्त जारी की गई थी. जानकारी के मुताबिक, इस महीने ये राशि 15 तारीख तक आने की संभावना है. हालांकि अभी इसकी तारीखों को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
बता दें कि सीएम मोहन यादव लाडली बहनों के खाते में 1250 के साथ रक्षाबंधन के शगुन के रूप में 250 रुपये अतिरिक्त ट्रांसफर किए थे. इसके अलावा उज्जवला योजना के अंतर्गत 28 लाख से अधिक बहनों को 43.90 करोड़ रुपये भी जारी किए गए थे.
कब आएंगे महिलाओं के खाते में 1250 रुपये
दरअसल, लाडली बहना योजना के तहत हर महीने पात्र महिलाओं के खाते में 1250 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. वहीं अगस्त में 27वीं किस्त (Ladli Behna Yojana) 7 तारीख को भेजी गई थी, लेकिन इस बार 15 सितंबर तक पात्र महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर की जाएगी.
बता दें कि जब जनवरी, 2023 में लाडली बहना योजना की शुरुआत हुई थी तब पात्र महिलाओं के खाते में हर महीने 10 तारीख तक 1000 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाती थी. हालांकि बाद में राशि बढ़ाने के साथ ही पैसा खाते में भेजने की तारीख को बदल दिया गया है. अब महिलाओं को खाते में 1250 रुपये के लिए 15 तारीख तक का इंतजार करना होगा.
लिस्ट में नाम है या कट गया... ऐसे देखें सूची में अपना नाम
लाडली बहना योजना के लाभार्थियों की अंतिम लिस्ट में आपका नाम है या कट गया है... ये भी आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको अंतिम सूची पर क्लिक करना है. अब अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें. आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे दर्ज कर सबिट करें. अब लिस्ट ओपेन हो जाएगा, इसके बाद आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़े: राजा रघुवंशी मर्डर केस: मेघालय SIT की जांच पूरी, शिलांग कोर्ट में 790 पन्नों का आरोप पत्र किया गया दाखिल
ये भी पढ़े:रायपुर में गणेश विसर्जन झांकी पर कई रूट डायवर्ट, जानें कौन से रास्ते बंद और कहां पार्क करें वाहन
ये भी पढ़े: Pitru Paksha 2025: कब से शुरू हो रहा पितृ पक्ष? जानिए श्राद्ध तिथियां और श्राद्ध करने का सही समय