विज्ञापन

रायपुर में गणेश विसर्जन झांकी पर कई रूट डायवर्ट, जानें कौन से रास्ते बंद और कहां पार्क करें वाहन

Raipur Ganesh Jhanki 2025 Route Diverted: रायपुर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए पुलिस ने कई रूट डायवर्ट कर दिए हैं. वहीं शहर में 800 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी, जिनकी निगरानी CSP रैंक के अधिकारी करेंगे. गणेश विसर्जन यात्रा पर ड्रोन और कैमरों से नजर रखी जाएगी.

रायपुर में गणेश विसर्जन झांकी पर कई रूट डायवर्ट, जानें कौन से रास्ते बंद और कहां पार्क करें वाहन

Raipur Ganesh Jhanki 2025 Route Diversion: गणेश विसर्जन झांकी को लेकर रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने रूट चार्ट जारी किया है. रूट चार्ट के अनुसार, रायपुर शहर में सोमवार 8 सितंबर की शाम 7:00 से कई रूट डायवर्ट किए गए हैं. इन रूटों पर रात 8:00 बजे से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. दरअसल, सोमवार की रात गणेश विसर्जन झांकी निकलेगी, इसके लिए चल समरोह का आयोजन किया जाएगा.

8 सितंबर को रायपुर में गणेश विसर्जन कार्यक्रम का आयोजन

सोमवार 8 सितंबर दिन को गणेश विसर्जन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जो तेलघानी नाका से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए महादेव घाट में समापन होगी. इस दौरान शहर भर में विराजे गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन महादेव घाट विसर्जन कुण्ड में किया जाएगा. 

रूट डायवर्ट, जानें कौन से रास्ते बंद

रायपुर पुलिस ने बताया कि गणेश विसर्जन झांकी चल समारोह तेलघानी नाका से प्रारंभ होकर राठौर चौक, गुरूनानक चौक, एम.जी. रोड, शारदा चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड होकर सदर बाजार मार्ग से कंकालीपारा, पुरानीबस्ती मार्ग होकर लाखेनगर चौंक से सुन्दर नगर मार्ग होकर रायपुरा चौक (अंडरब्रीज) से महादेव घाट तक होगी.

Latest and Breaking News on NDTV

तेलघानी नाका चौंक से प्रारंभ होकर राठौर चौक, गुरूनानक चौक, एम.जी. रोड, शारदा चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, सदर बाजार, कंकालीपारा, पुरानीबस्ती मार्ग से होकर लाखेनगर चौंक से सुन्दर नगर होकर रायपुरा अंडरब्रीज से सीधे महादेव घाट विसर्जन स्थल तक के लिए होगी. 

रायपुर में रूट डायवर्ट, इन रास्तों से कर सकेंगे आवागमन

  • महादेव घाट में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान रायपुरा से अमलेश्वर की ओर आवागमन करने वाले वाहनों को खारून नदी पुल के ऊपर से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. इस मार्ग से आवागमन करने वाले वाहन भाठागांव, काठाडीह, दतरेगा होकर आवागमन कर सकेगे. 
  • तेलीबांधा-शास्त्री चौक से जी.ई. रोड होकर टाटीबंध की ओर जाने वाले वाहन शास्त्री चौक से कालीबाड़ी, पचपेढ़ी नाका से रिंग रोड 01 होकर आवागमन कर सकेगें या फाफाडीह चौक से स्टेशन रोड, चौबे कालोनी, समता कालोनी होकर आवागमन कर सकेंगे.
  • खमतराई-फाफाडीह होकर आवागमन करने वाले वाहन चालक रिंग रोड 02 होकर आवागमन कर सकते हैं.
  • धमतरी रोड पचपेढ़ीनाका होकर रेेल्वे स्टेशन मेकाहारा आवागमन करने वाले वाहन चालक कालीबाड़ी चौक, शास्त्री चौक, मरही माता चौक होकर आवागमन कर सकते है.

पार्किग व्यवस्था

  • तेलीबांधा, पंडरी, राजा तालाब क्षेत्र के श्रद्वालु गणेश विसर्जन चल समारोह (झांकी) दर्शन के दौरान अपने वाहन को शहीद स्मारक भवन के पास पार्क कर सकते हैं.
  • कटोरा तालाब, टिकरापारा क्षेत्र के श्रद्वालु गणेश विसर्जन चल समारोह (झांकी) दर्शन के दौरान अपने वाहन को गांधी मैदान के पास पार्क कर सकते हैं.
  • मठपारा, पुरानी बस्ती क्षेत्र के श्रद्वालु अपने वाहन को धरना स्थल इंडोर स्टेडियम के पास पार्क कर सकेंगे. 
  • आश्रम, लाखेनगर, समता-चौबे क्षेत्र के श्रद्वालु अपने वाहन को ईदगाह भाठा मैदान/नवीन मार्केट में पार्क कर सकेंगे.

ये भी पढ़े: राजा रघुवंशी मर्डर केस: मेघालय SIT की जांच पूरी, शिलांग कोर्ट में 790 पन्नों का आरोप पत्र किया गया दाखिल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close