
Raja Raghuvanshi Murder Case Chargesheet: इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर (Raja Raghuvanshi) केस मामले में मेघालय पुलिस ने शिलांग कोर्ट में 790 पृष्ठों का आरोप पत्र दाखिल किया है. राजा रघुवंशी हत्याकांड में सभी पांच मुख्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है. सोनम (Sonam Raghuvanshi), राज और तीन हमलावरों पर हत्या, आपराधिक षडयंत्र और सबूत मिटाने का आरोप है. बता दें कि राजा की पत्नी सोनम, राज और उसके तीन दोस्त न्यायिक हिरासत में हैं.
तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ पूरक चार्जशीट दाखिल किया जाएगा
पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सईम ने बताया कि मेघालय एसआईटी ने अपनी जांच पूरी कर ली है.
अतिरिक्त फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद तीन अन्य सह-आरोपियों के खिलाफ एक पूरक चार्जशीट भी दाखिल की जाएगी. इनमें प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स, लोकेंद्र तोमर, सुरक्षा गार्ड बलबीर अहिरबार और मकान मालिक (जहां राजा की हत्या के बाद सोनम छिपा हुई थी) शामिल हैं.
सोनम-राज समेत अन्य आरोपियों ने कबूला जुर्म
मेघालय पुलिस ने बताया कि राजा रघुवंशी की हत्या मामले में शुक्रवार की शाम सोहरा सब-डिवीज़न के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल किया गया है. सोनम, राज कुशवाहा और तीनों हमलावरों ने राजा की हत्या में अपनी भूमिका स्वीकार कर ली है. जांच के तहत अपराध स्थल की पहचान पहले ही की जा चुकी थी.
21 जून से शिलॉन्ग डिस्ट्रिक्ट जेल में बंद है सोनम
बता दें कि राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई 2025 को हुई थी. दोनों 20 मई को हनीमून पर मेघालय गए थे. हालांकि तीन दिन बाद दोनों लापता हो गए थे. खोजबीन के दौरान 2 जून को राजा का शव सोहरा में वेइसाडोंग झरने के पास 300 फीट गहरी एक घाटी में मिला था. इसके बाद पुलिस सोनम की तालाश में जुट गई थी. हालांकि सोनम रघुवंशी को 8 जून को पुलिस ने यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से सोनम को मेघायल पुलिस कस्टडी में भेज दिया था. बीते 21 जून से सोनम शिलॉन्ग डिस्ट्रिक्ट जेल में बंद है.
ये भी पढ़े: Ujjain Mahakal: बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा पहुंचे उज्जैन, बाबा महाकाल की पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद