
Ladli Behna Yojana 23th Installment Date in MP: मध्य प्रदेश में लाडली बहनों को 23वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. हालांकि यह इंतजार अब खत्म होने वाला है, क्योंकि मुख्यमंत्री मोहन यादव 1.27 करोड़ लाडली बहनों के खाते में 23वीं किस्त जारी करेंगे. वहीं सतना और मैहर जिले की 11 हजार महिलाओं के खाते में लाडली बहना की 23वीं किस्त की राशि नहीं आएंगे.
अप्रैल का महीना जारी है. ऐसे में मध्य प्रदेश की लाडली बहनों को लाडली बहना योजना का 23वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. दरअसल, हर महीने की 10 तारीख को योजना की किस्त जारी होती है. वहीं त्योहारों के मौके पर तय तारीख से पहले किस्त जारी कर दी जाती है. ऐसे में यहां जानते हैं कि इस महीने कब जारी होगी लाडली बहना की 23वीं किस्त की राशि?
1.27 करोड़ लाडली बहनाओं के खातों में आएंगे 1250 रुपये
अप्रैल में 1.27 करोड़ पात्र महिलाओं को 1250 रुपये की राशि उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी. मार्च में महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को 22वीं किस्त की राशि दी गई थी और अब बेसब्री से महिलाएं 23वीं किस्त का इंतजार कर रही है.
लाडली बहनों को 23वीं किस्त की बेसब्री से इंतजार
लाडली बहना योजना के अंतर्गत 22 किस्तें महिलाओं के खाते में जारी कर दिए गए हैं. बता दें कि पिछले महीने 8 मार्च, 2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश सरकार की ओर से लाडली बहना योजना की 22वीं किस्त जारी की गई थी.
कब आएगी लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त?
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं के खातें में हर महीने 1250 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाती है. लाडली बहना योजना की किस्त ज्यादातर महीने की 10 तारीख को दी जाती है. हालांकि नवरात्रि जैसे त्योहारों पर तारीख में बदलाव किया जाता है और ये किस्त पहले भी आ जाती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा कि 23वीं किस्त 10 अप्रैल, 2025 को ही खाते में आएगी. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है.
शिवराज सिंह ने शुरू की थी लाडली बहना योजना
बता दें कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने 28 जनवरी, 2023 को लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी. शुरुआती महीनों में लाडली बहनों के खाते में सिर्फ 1000 रुपये ट्रांसफर किए जाते थे, लेकिन बाद में मोहन सरकार ने इस योजना की राशि बढ़ाकर 1250 रुपये कर दी.
कौन ले सकता है लाडली बहना योजना का लाभ?
1. विवाहित महिलाएं लाडली बहना योजना का लाभ ले सकती हैं.
2. 60 वर्ष से कम आयु वाली महिलाएं ही लाडली बहना योजना का लाभ ले सकती हैं.
3. जिनके परिवार की सालाना इनकम 2.5 लाख से कम है वो इस योजना का लाभ ले सकती है.
5. जिन महिलाओं के परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी पद का लाभ ले रहा हो, वो महिलाएं इस योजना से वंचित रह जाएगी.
लाडली बहना योजना के लिए ये दस्तावेज जरूरी?
लाडली बहना योजना के लिए महिला आवेदकों के पास आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि जैसे दस्तावेज, समग्र पोर्टल द्वारा जारी परिवार आईडी या सदस्य आईडी, मोबाइल नंबर बैंक खाता (आधार से जुड़ी हुई).
कैसे करें लाडली बहना योजना के लिए अप्लाई?
1. मध्य प्रदेश की महिलाएं पोर्टल या मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं.
2. ऑनलाइन आवेदन करने के समय आवेदकों को सबसे पहले सारी जानकारी देना होगा.
3. पपत्र उक्त फॉर्म कैम्प/ग्राम पंचायत/आंगनवाड़ी केन्द्र/वार्ड कार्यालय पर उपलब्ध है.
4. भरे हुए फॉर्म को प्रविष्टि शिविर/वार्ड/ग्राम पंचायत वार्ड कार्यालय में नियुक्त शिविर प्रभारी द्वारा ऑनलाइन आवेदन की जाएगी.
5. ऑनलाइन अप्लाई के बाद आवेदन के लिए मुद्रित रसीद दी जाएगी.
6. यह रसीद महिलाओं को SMS या व्हाट्सएप के माध्यम से भी प्राप्त हो जाएगी.
ये भी पढ़े: सरकारी कर्मचारियों को मोहन सरकार का तोहफा, अब MP में इतने लाख अधिकारियों का होगा प्रमोशन