
Indore Bhopal Highway Route Diverted: सीहोर की सड़कों पर शिव भक्तों (Shiva devotees) का सैलाब उमड़ पड़ा है. आज 6 अगस्त को आयोजित होने वाली कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कावड़ यात्रा में शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं. श्रद्धालु बड़ी संख्या में सीवन नदी तट से कावड़ में जल भरकर पैदल कुबेरेश्वर धाम जाएंगे.
सीवन नदी से कुबेरेश्वर धाम तक... 11 किमी की कावड़ यात्रा
बता दें कि 6 अगस्त की सुबह 9 बजे सीवन नदी से जल भरकर श्रद्धालु 11 किमी. पैदल यात्रा कर कुबेरेश्वर धाम पहुंचेंगे. कावड़ यात्रा पंडित प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी तादात में श्रद्धालु शामिल होंगे. इंदौर भोपाल हाईवे पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु कावड़ लेकर चल रहे हैं. वहीं लोगों की भीड़ से कुबेरेश्वर धाम में पंडाल भरे हुए हैं. सीहोर नगर की होटल, लॉज, धर्म शालाएं भर चुकी है.
इंदौर-भोपाल जानें वाले यात्री ध्यान दें... सीहोर मार्ग बंद
कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए 05 अगस्त के रात्रि 12 बजे से 06 अगस्त रात्रि 12:00 बजे तक मार्ग डायवर्सन किया गया है.
इंदौर-भोपाल-देवास-उज्जैन रूट डायवर्ट, जानिए पूरी गाइडलाइन
कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसे ध्यान में रखते हुए भोपाल की ओर से आने वाले भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया गया है.
1. थाना-परवलिया अंतर्गत मुबारकपुर जोड़ और थाना-खजूरी अंतर्गत तुमड़ा जोड़ से होकर श्यामपुर-कुरावर-ब्यावरा-शाजापुर-मक्सी से होकर देवास इंदौर जा सकेंगे.
2. देवास, इंदौर से आने वाले भारी वाहन देवास से मक्सी-शाजापुर-ब्यावर-कुरावर-श्यामपुर होते हुए भोपाल जा सकेंगे.
3. भोपाल से आष्टा-देवास-उज्जैन-इंदौर जाने वाले छोटे वाहन और सवारी वाहन सीहोर न्यू क्रिसेंट चौराहा से भाऊखेड़ी जोड़ से अमलाहा होते हुए आष्टा, देवास, उज्जैन, इंदौर जा सकेंगे.
4. इंदौर-उज्जैन-देवास से भोपाल जाने वाले छोटे वाहन और सवारी वाहन आष्टा-अमलाहा-भाऊखेड़ी जोड़-न्यू क्रिसेंट चौराहा होते हुए भोपाल जा सकेंगे.
जिला प्रशासन ने जनसामान्य से अपील है कि असुविधा से बचने के लिए डायवर्सन रूट का प्रयोग करें.