विज्ञापन

Crisis Urea: जबलपुर में किसानों को रूला रही खाद, पाटन में यूरिया की भारी किल्लत, सुबह 4 बजे से लगी लंबी कतारें

Jabalpur Urea Crisis: जबलपुर के किसान इन दिनों यूरिया को लेकर परेशान हैं. लंबी लाइन में घंटों इंतजार के बाद जब नंबर आता है, तो उन्हें दूसरे दिन आने की तारीख बता दी जाती है. जिसके चलते कई किसानों को मजबूरन खुले बाजार से ऊंचे दामों पर यूरिया खरीदना पड़ रहा है.

Crisis Urea: जबलपुर में किसानों को रूला रही खाद, पाटन में यूरिया की भारी किल्लत, सुबह 4 बजे से लगी लंबी कतारें

Madhya Pradesh Fertilizer Crisis: जबलपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों खासकर पाटन तहसील में यूरिया की भारी किल्लत (Jabalpur Urea Crisis) से किसान परेशान हैं. सुबह चार बजे से ही सैकड़ों किसान यूरिया केंद्रों पर लंबी लाइनों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन स्टॉक सीमित होने के कारण अधिकांश किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है.

जबलपुर में यूरिया वितरण के लिए कूपन सिस्टम लागू 

यूरिया वितरण को सुव्यवस्थित करने के लिए जिला प्रशासन ने कूपन सिस्टम लागू किया है, जिससे किसानों को उनके तय समय पर यूरिया मिल सके. हालांकि किसानों की संख्या अधिक होने और उपलब्ध स्टॉक कम होने की वजह से व्यवस्था पूरी तरह सफल नहीं हो पा रही है. कई किसानों को मजबूरन खुले बाजार से ऊंचे दामों पर यूरिया खरीदना पड़ रहा है.

जबलपुर में यूरिया का संकट गहराया

इस स्थिति को देखते हुए भारतीय किसान संघ ने नाराजगी जाहिर करते हुए धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है. संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि यदि जल्द ही किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया नहीं मिला, तो सड़कों पर उग्र आंदोलन किया जाएगा. 

इधर, जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि जिले में फिलहाल यूरिया की थोड़ी कमी है, लेकिन लगातार नई खेपें पहुंच रही हैं. दो-तीन दिनों में स्थिति सामान्य हो जाएगी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन ने यूरिया वितरण के लिए पूरी तैयारी कर ली है और जल्द ही किसानों को राहत मिलेगी.

यूरिया ना मिलने से किसान भड़के

किसानों का कहना है कि अगर समय रहते यूरिया नहीं मिला, तो बोवनी प्रभावित होगी और फसल उत्पादन पर असर पड़ेगा. प्रशासन से तत्काल कदम उठाने की मांग की जा रही है.

ये भी पढ़े: PPL 2025: ग्वालियर में पंजा लड़ाएंगे महारथी! प्रो पंजा लीग सीजन-2 में MP हथोड़ास समेत 6 टीमें दिखाएंगी टीम

ये भी पढ़े: Gov Jobs: नौकरी की मांग को लेकर 29 नर्सिंग छात्राएं अनिश्चितकालीन धरने पर बैठीं, दो की बिगड़ी तबीयत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close