
Kolkata Global Investors Summit: कोलकाता में 20 सितम्बर को आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2024 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) हिस्सा लेंगे और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में निवेश (Invest MP) संभावनाओं पर निवेशकों से बात करेंगे. बताया गया कि मध्यप्रदेश, निवेश और उद्योगों के लिए देश के सबसे उभरते हुए राज्यों में से एक है. राज्य की प्रमुख औद्योगिक विशेषताओं जैसे "मध्यप्रदेश की निवेश अनुकूल इंडस्ट्री पॉलिसी, मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर, समृद्ध प्राकृतिक संसाधन और निवेश के अनुकूल कानून व्यवस्था के कारण निवेशकों का पसंदीदा राज्य बन रहा है." पश्चिम बंगाल और मध्यप्रदेश में औद्योगिक समानताएं हैं, जो कोलकाता के उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश में निवेश के लिये प्रेरित करेंगी.
🚀 Invest Madhya Pradesh: Road to GIS 2025
— Industry Policy & Investment Promotion Department (@Industryminist1) September 16, 2024
Join us on 20th September 2024 at JW Marriott, Kolkata, for an exclusive session on investment opportunities in Madhya Pradesh. @DRMohanYadav51#CMMadhyaPradesh #GISMP2025 #InvestMP #FutureReadyMadhyaPradesh pic.twitter.com/klYo477Lek
क्यों खास है समिट?
कोलकाता एक प्रमुख व्यापारिक केंद्र है. मध्य प्रदेश भी अपने खनिज संसाधनों और कृषि उत्पादन के लिए जाना जाता है. इन दोनों राज्यों के बीच कई उद्योगों, व्यापारिक संस्थानों और कृषि उत्पादों का लेन-देन होता है. मध्यप्रदेश के उत्पाद जैसे सोयाबीन, गेहूं और अन्य कृषि उत्पाद की पश्चिम बंगाल में मांग हैं, जबकि पश्चिम बंगाल के जूट, चाय और मछली उत्पाद मध्य प्रदेश में भी लोकप्रिय हैं.
MP में क्या खास है?
मध्यप्रदेश की नीतियां, व्यवस्थाएं और इनोवेटिव निवेश के लिए बेस्ट हैं. प्रदेश में उद्योग धंधे लगाने के लिए सरकार की स्पष्ट नीतियां हैं. मध्यप्रदेश की व्यवस्थाएं बेहतर और नवाचार सराहनीय हैं. मध्यप्रदेश खनिज, वन, जल, कृषि, पर्यटन और मानव संसाधन की दृष्टि से बड़ा ही सम्पन्न है. उद्योगों की स्थापना और निवेश के लिए मध्यप्रदेश पीपल फ्रेंडली, डेवलपमेंट फ्रेंडली और एनवायरनमेंट फ्रेंडली डेस्टीनेशन है.
मध्यप्रदेश में उद्योगों के लिए जरूरी जमीन, जल और बिजली जैसे संसाधनों की भी प्रचुर उपलब्धता है. निवेशकों को हम प्रदेश में हर संभव सुविधा देने के लिए कृत-संकल्पित हैं. प्रदेश की बेहतर कानून व्यवस्था एक ऐसा बिन्दु है, जो पश्चिम बंगाल के निवेशकों को मध्यप्रदेश में निवेश के लिए बेस्ट ऑप्शन दे रही है.
यह भी पढ़ें : One Nation One Election: कमलनाथ ने बताया 'खिलौना', PM ने कहा- लोकतंत्र का महत्वपूर्ण कदम
यह भी पढ़ें : Invest MP: मुंबई में CM मोहन ने उद्योगपतियों से की वन टू वन चर्चा, कहा- संभावनाएं हैं अपार निवेश होगा शानदार
यह भी पढ़ें : RIC Gwalior: निवेश के लिए CM मोहन यादव करेंगे बात, Invest MP पोर्टल की शुरुआत, अदाणी ग्रुप से ये होंगे शामिल
यह भी पढ़ें : MP में अवाडा ग्रुप समेत इन कंपनियों ने दिखाई निवेश की रुचि, करोड़ों रुपए का प्रस्ताव रखा, CM से हुई चर्चा