
CG Assembly News: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र के चौथे दिन गुरुवार को विपक्ष ने डीएपी खाद की कमी को लेकर सदन में जमकर हंगामा किया. विपक्ष के हंगामे के बाद विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह ने विपक्ष के 32 विधायकों को निलंबित कर दिया. निलंबन से नाराज होकर विपक्ष के सदस्य सदन में धरने पर बैठ गए.
ये भी पढ़ें-कैलकुलेटर से भी तेज है माही देवांगन की उंगलियां, इंटरनेशनल एबाकस ओलंपियाड में जीता गोल्ड मेडल
डीएपी खाद संकट पर सरकार के जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्षी नारेबाजी करने लगे
रिपोर्ट के मुताबिक विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन डीएपी खाद की कमी को लेकर विपक्ष सदन हंगामा करने लगा. विपक्ष सरकार के जवाब से असंतुष्ट होकर विधानसभा के गर्भ गृह में पहुंच गए और सरकार को किसान विरोधी बताते हुए नारेबाजी करने लगे, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष के 32 विधायकों को निलंबित कर दिया.
डीएपी खाद 64% सोसाइटी और 36% निजी क्षेत्र को उपलब्ध कराया गया: मंत्री नेताम
गौरतलब है पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सदन में सरकार से पूछा कि डीएपी खाद शासकीय और निजी को कितना कितना दिया गया है. इस पर मंत्री राम विचार नेताम ने सदन को बताया कि डीएपी खाद 64 फीसदी सोसाइटी और 36 निजी क्षेत्र को उपलब्ध कराया गया.
मंत्री बोले, डीएपी की कमी वैश्विक समस्या है, समाधान के लिए सरकार प्रयास कर रही है
मंत्री राम विचार नेताम ने सदन को बताया कि छत्तीसगढ़ में 1.72 लाख मेट्रिक टन डीएपी आ गया है और पांच दिनों में 18855 मेट्रिक टन प्राप्त होगा, जिसकी धीरे धीरे आपूर्ति होगी. मंत्री नेताम ने सदन को आश्वस्त किया कि डीएपी की कमी वैश्विक समस्या है, समाधान के लिए सरकार प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें-Swachh Award 2024: इंदौर फिर चैंपियन, आठवीं बार बना देश का सबसे साफ शहर, दूसरे नंबर पर है सूरत