विज्ञापन

Swachh Award 2024: इंदौर फिर चैंपियन, आठवीं बार बना देश का सबसे साफ शहर, दूसरे नंबर पर है सूरत

8th Time Number One Cleanest City: मध्य प्रदेश का इंदौर शहर लगातार 8वीं बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का सम्मान हासिल करने में सफलता पाई है. नंबर वन साफ शहर के रेस में इंदौर के साथ-साथ सूरत और पुणे भी थे. लेकिन आखिरकार एक बार फिर ये बाजी इंदौर ने अपने नाम में सफलता पाई है.

Swachh Award 2024: इंदौर फिर चैंपियन, आठवीं बार बना देश का सबसे साफ शहर, दूसरे नंबर पर है सूरत
Swachh Survey Award 2024: Indore again champion

Swachh Survey 2024: मध्य प्रदेश का इंदौर शहर एक बार फिर देश का सबसे स्वच्छ शहर बन गया है. स्वच्छता रैंकिंग में इंदौर को फिर से पहला स्थान हासिल हुआ है. नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा की गई है. इंदौर के सबसे स्वच्छ शहर घोषित होने पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने यह सम्मान हासिल किया.

मध्य प्रदेश का इंदौर शहर लगातार 8वीं बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का सम्मान हासिल करने में सफलता पाई है. नंबर वन साफ शहर के रेस में इंदौर के साथ-साथ सूरत और पुणे भी थे. लेकिन आखिरकार एक बार फिर ये बाजी इंदौर ने अपने नाम में सफलता पाई है.

ये भी पढ़ें-New Chief Justice: संजीव सचदेवा बने MP हाई कोर्ट के 29वें चीफ जस्टिस , राजभवन में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने दिलाई शपथ

लगातार 8वीं बार इंदौर को मिला सबसे स्वच्छ शहर का अवॉर्ड

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विज्ञान भवन में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 पुरस्कार में इंदौर को 8वीं देश के सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार दिया गया है. आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय (एमओएचयूए) द्वारा आयोजित समारोह में यह अवॉर्ड मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ग्रहण किया. 

नई कैटेगरी सुपर स्वच्छ लीग में भी इंदौर शहर बना नंबर वन 

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में इस बार सुपर स्वच्छ लीग नामक एक नई कैटगेरी जोड़ी गई थी. इंदौर इस कैटेगरी में भी नंबर वन बना है. दूसरे नंबर पर सूरत है और तीसरे नंबर नवी मुंबई है. वहीं विजयवाड़ा चौथे नंबर पर है. इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने राष्ट्रपति के हाथों अवार्ड लिया है.

ये भी पढ़ें-Shopkeeper Ate Customer Finger: नमकीन खरीदकर लौटाना ग्राहक को पड़ा महंगा, इतना नाराज हुआ दुकानदार कि चबा गया उसकी उंगली

अपने नौवें वर्ष में प्रवेश करते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण में 4,500 से अधिक शहरों को शामिल किया गया था. इनमें स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन और सेवा वितरण का मूल्यांकन करने के लिए 10 मापदंडों और 54 संकेतकों के ढांचे का उपयोग किया गया. 

खुद पीएम नरेंद्र मोदी भी चुके हैं इंदौर शहर की तारीफ 

इंदौर 2017 से लगातार पहले नंबर पर आ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इंदौर की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि दूसरे शहर जब कुछ करने का सोचते हैं, तब तक इंदौर वह काम कर चुका होता है। यह बात स्वच्छता को लेकर बिल्कुल सही साबित हुई है.

ये भी पढ़ें-कैलकुलेटर से भी तेज है माही देवांगन की उंगलियां, इंटरनेशनल एबाकस ओलंपियाड में जीता गोल्ड मेडल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close