
Swachh Survey 2024: मध्य प्रदेश का इंदौर शहर एक बार फिर देश का सबसे स्वच्छ शहर बन गया है. स्वच्छता रैंकिंग में इंदौर को फिर से पहला स्थान हासिल हुआ है. नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा की गई है. इंदौर के सबसे स्वच्छ शहर घोषित होने पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने यह सम्मान हासिल किया.
ये भी पढ़ें-New Chief Justice: संजीव सचदेवा बने MP हाई कोर्ट के 29वें चीफ जस्टिस , राजभवन में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने दिलाई शपथ
लगातार 8वीं बार इंदौर को मिला सबसे स्वच्छ शहर का अवॉर्ड
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विज्ञान भवन में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 पुरस्कार में इंदौर को 8वीं देश के सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार दिया गया है. आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय (एमओएचयूए) द्वारा आयोजित समारोह में यह अवॉर्ड मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ग्रहण किया.
नई कैटेगरी सुपर स्वच्छ लीग में भी इंदौर शहर बना नंबर वन
स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में इस बार सुपर स्वच्छ लीग नामक एक नई कैटगेरी जोड़ी गई थी. इंदौर इस कैटेगरी में भी नंबर वन बना है. दूसरे नंबर पर सूरत है और तीसरे नंबर नवी मुंबई है. वहीं विजयवाड़ा चौथे नंबर पर है. इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने राष्ट्रपति के हाथों अवार्ड लिया है.
खुद पीएम नरेंद्र मोदी भी चुके हैं इंदौर शहर की तारीफ
इंदौर 2017 से लगातार पहले नंबर पर आ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इंदौर की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि दूसरे शहर जब कुछ करने का सोचते हैं, तब तक इंदौर वह काम कर चुका होता है। यह बात स्वच्छता को लेकर बिल्कुल सही साबित हुई है.
ये भी पढ़ें-कैलकुलेटर से भी तेज है माही देवांगन की उंगलियां, इंटरनेशनल एबाकस ओलंपियाड में जीता गोल्ड मेडल