विज्ञापन

Kadaknath: अब बड़े शहरों में भी होगा कड़कनाथ पालन, MP सरकार दे रही है किसानों व पशुपालकों को अनुदान

MP News: कड़कनाथ मुर्गी पालन किसानों के लिए फायदेमंद है क्योंकि इसके अंडे और मांस में हाई प्रोटीन और पोषक तत्व होते हैं. इसकी मांग दिन ब दिन बढ़ रही है. कड़कनाथ मुर्गा मूलतः मध्यप्रदेश के झाबुआ का ब्रीड है, इसलिए भारत सरकार ने इसे झाबुआ का कड़कनाथ नाम से जीआई टैग दिया हुआ है.

Kadaknath: अब बड़े शहरों में भी होगा कड़कनाथ पालन, MP सरकार दे रही है किसानों व पशुपालकों को अनुदान

National Livestock Mission: मध्य प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल ने कहा है कि किसान की आय दोगुना करने में पशुपालन गतिविधियों का विशेष योगदान है. मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना (Mukhyamantri Pashudhan Vikas Yojana) सहित अन्य विभागीय योजनाओं में पशुपालन गतिविधियों में किसानों को लगभग 50% अनुदान विभाग द्वारा दिया जाता है. मंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के नेतृत्व में देश और मध्य प्रदेश में किसानों की आय दोगुनी करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. विभागीय अधिकारी किसानों को पशुपालन के लिए प्रेरित करें और उनको शासन की योजनाओं का पूरा लाभ दें. मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के दौरान पशुपालन शिविर लगाया जाए और पशुपालन योजनाओं के अधिक से अधिक प्रकरण स्वीकृत किए जाएं.

पशुपालन और कुक्कुट पालन से अच्छा मुनाफा कमा सकते है किसान

मंत्री पटेल ने निर्देश दिए गए कि विभाग की चलित पशु चिकित्सा वाहनों का समुचित रखरखाव किया जाए. यह योजना अत्यधिक लोकप्रिय हुई है और पशुपालक बड़ी संख्या में अपने पशुओं का इलाज करवा रहे हैं. प्रदेश में 406 लाख पशुओं की आबादी है, प्रति 1 लाख पशु आबादी पर एक वाहन ( कॉल सेंटर 1962) संचालित है.

लखन पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय पशुधन मिशन के अंतर्गत पशुपालकों को कुक्कुट पालन, बकरी पालन, शूकर पालन और चरी/चारा उत्पादन के लिए प्रेरित किया जाए. बड़े शहरों में कड़कनाथ विक्रय से पशुपालक किसानों को अच्छा मुनाफा प्राप्त हो सकता है. महिला स्व-सहायता समूह को राष्ट्रीय पशुधन मिशन की गतिविधियों से जोड़ा जाए. योजना अंतर्गत स्व सहायता समूह को कुक्कुट पालन के लिए कई यूनिट प्रदाय की जाए. केंद्र सरकार को एक यूनिट में 100 कुक्कुट प्रदाय करने का प्रस्ताव भिजवाया जाए. वर्तमान में एक यूनिट में 40 कुक्कुट प्रदाय किए जाते हैं.

मंत्री ने कहा कि पशुपालक किसानों को साइलेज के इस्तेमाल के लिए प्रेरित किया जाए. भूसे की तुलना में साइलेज पशुओं के लिए अधिक पौष्टिक होता है, पशु में दूध की मात्रा बढ़ता है और इसकी कीमत भी कम होती है. यह मक्के की चारी और नेपियर घास से बनता है. किसान चरी/चारा उत्पादन कर अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. चरी/चारा उत्पादन योजना में शासन की ओर से 50% अनुदान है.

कड़कनाथ के फायदे

कड़कनाथ के अंडों में अमीनो-एसिड अच्छी मात्रा में पाए जाने के कारण यह एक प्रोटीन से भरपूर, पोषक आहार है. कड़कनाथ मुर्गे के मांस में प्रोटीन की मात्रा ज़्यादा और वसा कम होती है. इसमें कोलेस्ट्रॉल भी कम होता है. इसलिए, यह हृदय रोगियों और डायबिटीज़ के मरीज़ों के लिए फ़ायदेमंद माना जाता है. कड़कनाथ मुर्गे के मांस में विटामिन बी-1, बी-2, बी-6, बी-12, सी, और ई की मात्रा ज़्यादा होती है. इसमें आयरन भी भरपूर मात्रा में होता है. कड़कनाथ मुर्गे के अंडे में भी प्रोटीन की मात्रा ज़्यादा होती है. इसमें वसा और कोलेस्ट्रॉल भी कम होता है. कड़कनाथ मुर्गे के मांस से खून बढ़ता है और आंखों की रोशनी भी बढ़ती है.

गौशाला व गोबर गैस प्लांट स्थापित करें

मंत्री ने कहा कि पालतू और उन्मुक्त विचरण करने वाले पशुओं की पहचान के लिए यह आवश्यक है कि उनकी टैगिंग अलग-अलग रंग से की जाए. मुख्यमंत्री गौ सेवा योजना के अंतर्गत निर्मित गौशालाओं में पशुओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए. बड़ी गौशालाओं में गोबर गैस संयंत्र लगाने के प्रयास किए जाएं. अधिकारी पशु बीमा के लंबित प्रकरणों का बीमा अधिकारियों से निरंतर संपर्क कर निराकरण कराएं. यदि संबंधित बीमा कंपनियां बेवजह किसानों के बीमा दावे रोकती हैं तो उपभोक्ता फोरम में प्रकरण दर्ज कराएं. सभी किसानों को पशु बीमा की दावा राशि दिलाए जाना सुनिश्चित करें.

यह भी पढ़ें : गौसेवकों के लिए खुशखबरी: CM मोहन यादव का ऐलान, अब MP में दस से अधिक गाय पालने वालों को मिलेगा अनुदान

यह भी पढ़ें : Pushpa 2: अल्लू अर्जुन के फैंस ने काटा कान, टॉकीज में पुष्पा 2 देखकर ऐसे खूंखार बना शख्स, FIR दर्ज

यह भी पढ़ें : MP News: जनकल्याण अभियान व पर्व शुरू, मोहन सरकार के एक साल पूरे, जिलों में होंगे ये काम

यह भी पढ़ें : MP Tourism: सरसी आइलैंड का CM मोहन इस दिन करेंगे शुभारंभ, जानिए यहां क्या-क्या खास है

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close