रतलाम में बच्ची चोरी करने वाली आरोपी महिला गिरफ्तार
Baccha Chori: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) के जिला अस्पताल से बहुत हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां बरामदे में मां के साथ सो रही चार माह की बच्ची को एक महिला चुरा कर अपने साथ ले गई. जिस ऑटो में बैठकर आरोपी महिला रेलवे स्टेशन पहुंची थी, उसी ऑटो चालक ने पूरी घटना की जानकारी रेलवे पुलिस को दी. इसके बाद रेलवे पुलिस (Railway Police) ने स्टेशन से ही आरोपी महिला को बच्ची के साथ पकड़ लिया.
ऑटो चालक ने बताई सच्चाई
ऑटो चालक के अनुसार, रेलवे स्टेशन के बाहर से एक महिला अकेले उसके ऑटो में बैठकर जिला अस्पताल गई थी. दस मिनट बाद वह एक बच्ची लेकर आई और ऑटो में आकर बैठ गई. उसने रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिए कहा, तो उसे स्टेशन के बाहर छोड़ दिया था.
महिला ने बताया कि उसका नाम तरन्नूब बी पत्नी मेहफूज अंसारी है. वह राबर्ट चौराहा के पास खजराना इंदौर की रहने वाली है. वह बच्ची को जिला अस्पताल से लेकर आई है. आरोपित तरन्नुम व बच्ची को अग्रिम जांच के लिए स्टेशन रोड थाना पुलिस को सौंपा गया है.
ये भी पढ़ें :- Vidisha News: बंदूक की नोक पर बिजली बिल वसूली ! विवादों में घिरी ‘सुरक्षा व्यवस्था'
कई दिन से कर रही थी रेकी
उधर, बच्ची की मां ने स्टेशन रोड थाने में प्रकरण दर्ज कराया. जानकारी के अनुसार, आरोपित तरन्नुम तीन-चार दिन से लगातार रतलाम रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में घूम रही थी. बताया गया कि आरोपी महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है और गैंगरेप पीड़िता है.
ये भी पढ़ें :- Crime: इंस्टाग्राम पर दोस्ती, पिता से मांगा बेटी का हाथ और ले गया अपने साथ, जब हुई प्रेगनेंट हुई तो...