विज्ञापन

Vidisha News: बंदूक की नोक पर बिजली बिल वसूली ! विवादों में घिरी ‘सुरक्षा व्यवस्था’

MP News in Hindi: विदिशा जिले के सिरोंज तहसील में बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए विभाग के अधिकारी हथियारबंद गार्ड्स साथ लेकर चल रहे हैं. ये मामला विवादों में आ गया है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

Vidisha News: बंदूक की नोक पर बिजली बिल वसूली ! विवादों में घिरी ‘सुरक्षा व्यवस्था’
विदिशा में बिजली वसूली का तरीका विवादों में

Vidisha Electricity Department: बिजली बिल की वसूली आपने कई तरह से होते देखी होगी, लेकिन मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा जिले के सिरोंज से जो नजारा सामने आया है, वो चौंकाने वाला है. यहां बिजली विभाग (Electricity Department) के अधिकारी अब बिल वसूली के लिए बंदूकधारियों को साथ लेकर घर-घर दस्तक दे रहे हैं. दरअसल, यहां बिजली विभाग की छापेमारी और बिल वसूली का अभियान चल रहा है. लेकिन, इस अभियान की सबसे खास बात ये है कि अधिकारी अब दो हथियारबंद गार्ड्स के साथ वसूली पर निकले हैं.

विदिशा में बिजली बिल वसूली के लिए हथियारबंद गार्ड्स की ली जा रही मदद

विदिशा में बिजली बिल वसूली के लिए हथियारबंद गार्ड्स की ली जा रही मदद

वसूली में होती है सहूलियत - असिस्टेंट इंजीनियर

बिजली विभाग के अधिकारियों की मानें तो सिरोंज तहसील से करीब 7 करोड़ रुपये का रेवेन्यू आता है. इसी को लेकर यह विभागीय अभियान चलाया जा रहा है. सुशील समेले, असिस्टेंट इंजीनियर विद्युत मंडल से जब इस मामले में जानकारी ली गई, तो उन्होंने कहा, "विभाग द्वारा हमें दो गार्ड्स बंदूक के साथ दिए गए हैं. इससे हमारी सुरक्षा भी बनी रहती है और वसूली करने में सहूलियत होती है." लेकिन, विभाग की ये ‘सुरक्षा व्यवस्था' अब विवादों में घिर गई है.

ये भी पढ़ें :- Crime: इंस्टाग्राम पर दोस्ती, पिता से मांगा बेटी का हाथ और ले गया अपने साथ, जब हुई प्रेगनेंट हुई तो...

अवैध वसूली भी जारी

स्थानीय समाजसेवी अशोक जैन खर्चा का आरोप है कि बंदूक की ताकत दिखाकर वसूली तो हो रही है, लेकिन विभाग के अपने दलाल शहरभर में अवैध वसूली में जुटे हैं, जिसके कारण आम नागरिकों का बिल बढ़ता जा रहा है.

ये भी पढ़ें :- Munna Bhai MBBS: जबलपुर में फर्जी डॉक्यूमेंट से MBBS कर युवक बन गया डॉक्टर, रेलवे अधिकारी की मां की मौत से खुला राज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close