
Crime in MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मैहर (Maihar) जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. इंस्टाग्राम अकाउंट से हुई दोस्ती का नाजायज फायदा उठाकर एक युवक ने युवती का शारीरिक शोषण किया. उसके गर्भवती होने पर उसे छोड़कर आरोपी राजकोट भाग गया. फिलहाल, पुलिस ने जीरो पर FIR दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है. मामला रामनगर थाना क्षेत्र का है. 23 वर्षीय युवती के साथ घटना को अंजाम देने वाले आशीष रावत, निवासी बरा थाना उचेहरा फरार है. आरोपी के द्वारा किए गए कुकर्म से युवती छह माह की गर्भवती है. आरोप है कि उस पर गर्भपात का दबाव बनाया गया. जब राजी नहीं हुई, तो मारपीट करने के बाद गांव से शादी करने की बात कहकर युवक रामनगर छोड़कर भाग गया.
कैसे हुई मुलाकात?
दर्ज FIR के अनुसार, आरोपी आशीष रावत और पीड़ित युवती की मुलाकात सोशल मीडिया के माध्यम से जनवरी 2024 में हुई. इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों की पहचान हुई. इसके बाद मोबाइल पर बात होने लगी. कुछ दिनों के बाद आरोपी ने प्यार का इजहार किया. दिसंबर 2024 में युवती के घर पहुंचा और पिता के सामने विवाह प्रस्ताव रखा. एक जाति विरादरी का होने के कारण युवती का पिता राजी हो गया.
इसके बाद आरोपी युवक अपनी प्रेमिका को राजकोट ले गया. जहां पर दोनों साथ रहने लगे. दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने, जिससे युवती गर्भवती हो गई. जब आशीष को गर्भावस्था की जानकारी हुई, तो वो युवती के साथ मारपीट करने लगा.
ये भी पढ़ें :- Munna Bhai MBBS: जबलपुर में फर्जी डॉक्यूमेंट से MBBS कर युवक बन गया डॉक्टर, रेलवे अधिकारी की मां की मौत से खुला राज
गहने-मोबाइल फोन सब बेच दिया
युवती के गर्भवती होने पर आरोपी ने न केवल मारपीट की, बल्कि दबाव बनाने के लिए उसके गहने और मोबाइल फोन को भी बेच दिया. जब इसके बाद भी युवती नहीं तैयार हुई, तो उसे बहाने से रामनगर छोड़कर भाग गया. पीड़िता ने जब पुलिस अधीक्षक कार्यालय मैहर में शिकायत दर्ज कराई, तब कहीं प्रकरण दर्ज किया गया. फिलहाल पुलिस ने जीरो पर प्रकरण दर्ज किया है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें :- Road Accident: भीषण सड़क हादसे का शिकार हुई तेज रफ्तार बाइक, चार में से दो युवकों की मौके पर ही मौत