विज्ञापन

MP: औने-पौने दाम पर मक्का उपज खरीदने पर खंडवा मंडी में किसानों ने काटा बवाल, इंदौर-खंडवा हाईवे पर किया चक्काजाम

Indore-Khandwa highway blocked: खंडवा मंडी में एक बार फिर किसानों का रोष देखने को मिला है. बता दें कि पहले भी मक्का की फसल के कम दाम मिलने से गुस्सा आए किसानों ने खंडवा इंदौर रोड को जाम कर दिया था. आज  एक बार फिर मक्का के फसल के सही दाम नहीं मिलने से किसान नाराज नजर आए.

MP: औने-पौने दाम पर मक्का उपज खरीदने पर खंडवा मंडी में किसानों ने काटा बवाल, इंदौर-खंडवा हाईवे पर किया चक्काजाम

Khandwa Farmers: खंडवा कृषि उपज मंडी में एक बार फिर किसानों ने हंगामा कर दिया. मंडी में मक्का की उपज के सही दाम नहीं मिलने से किसान इतने नाराज हुए कि उन्होंने पहले मंडी परिसर में हंगामा किया उसके बाद खंडवा इंदौर रोड पर चक्का जाम कर दिया. चक्का जाम के बाद दोनों ही तरफ बड़ी वाहनों की बड़ी कतार लग गई.

खंडवा कृषि उपज मंडी में किसानों का हंगामा

पुलिस और प्रशासन के समझाइए के बाद भी किसान चक्काजाम खोलने को तैयार नहीं हुए. यहां तक की कई बार तो एंबुलेंस को भी रोका गया. हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद किसानों ने एंबुलेंस को जाने दिया.

जाम में फांसी एम्बुलेंस

एम्बुलेंस भी जाम में फंसी रही.

किसानों का आरोप

किसानों का कहना है कि मौसम खुलने के बाद जब वह अपनी मक्का की फसल लेकर मंडी में पहुंचे हैं तो मंडी में उन्हें मक्का की फसल के 800-900 रुपये दाम ही मिल रहे हैं. जबकि उन्हें एमएसपी पर खरीदी की उम्मीद थी.

क्यों नाराज हैं किसान?

इधर, मंडी प्रशासन का कहना है कि गीली मक्का और सुखी मक्का के दामों में अंतर होने के कारण किसान नाराज है. बारिश होने के चलते ना तो किसानों के पास मक्का रखने की जगह है ना ही व्यापारियों के पास. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर इस समस्या का हाल कब तक निकलेगा या किसानों को इसी तरह बार-बार चक्का जाम करना पड़ेगा.

किसानों ने पहले खंडवा कृषि उपज मंडी में जमकर बवाल काटा. उसके बाद सभी किसान अपने ट्रैक्टर लेकर खंडवा इंदौर मार्ग पर पहुंच गए और उसे जाम कर दिया.

किसानों ने पहले खंडवा कृषि उपज मंडी में जमकर बवाल काटा. उसके बाद सभी किसान अपने ट्रैक्टर लेकर खंडवा इंदौर मार्ग पर पहुंच गए और उसे जाम कर दिया.

किसानों की मांग है कि उनकी मक्का की फसल एमएसपी पर खरीदी जाए. अगर एमएसपी पर नहीं खरीदी की जाती है तो उन्हें कम से कम उसका इतना दाम मिले. ताकि उनकी लागत निकाल पाए. लेकिन खंडवा मंडी में उनको 800 से 900 रुपये प्रति कुंतल ही मक्का के दाम मिल रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

चक्का जाम के बाद देखते ही देखते दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतरे लग गई. पुलिस प्रशासन नाराज किसानों को समझाइए देता रहा, लेकिन वो नहीं माने। हद तो तब हो गई जब गुस्साए किसानों ने एंबुलेंस को भी रास्ता देने से मना कर दिया. काफी देर गहमा गहमी होने के बाद आखिरकार पुलिस में किसी तरह एम्बुलेंस को निकालने के लिए रास्ता बनवाया और एंबुलेंस को निकाला गया.

Latest and Breaking News on NDTV

हाईवे होने के चलते यात्री वाहन भी इस चक्का जाम में फंस गए.दोनों ही तरफ लंबी कतारे लगे होने से यात्रियों को अपने गंतव्य की ओर जाने में बड़ी कठिनाई उठानी पड़ी. उन्हें जम के बीच से पैदल निकलना पड़ा. पास ही स्कूल होने से स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चे भी इस जाम में फंसे नजर आए. उन्हें भी पैदल अपने माता-पिता के साथ जाते हुए देखा गया. किसान इतने नाराज थे कि वह जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात तक नहीं कर रहे थे. उनका कहना था कि जिला कलेक्टर जब तक मौके पर नहीं आएंगे.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा बिल्डिंग बनकर तैयार, PM मोदी 1 नवंबर को करेंगे उद्घाटन, जानें Assembly के नए भवन की खासियत

ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2025: महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, भोपाल के 52 घाट सजधज कर तैयार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close