विज्ञापन

Chhath Puja 2025: महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, भोपाल के 52 घाट सजधज कर तैयार

Chhath Puja 2025: राजधानी भोपाल के 52 छठ घाटों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. बास-बल्ले और रंगीन कपड़े से घाटों को सजाया संवारा गया है. नव युवकों की टोली घाटों की सफाई कर सजावट की गई है. घाटों पर पंडाल बनाए गए हैं.

Chhath Puja 2025: महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, भोपाल के 52 घाट सजधज कर तैयार

Chhath Puja 2025 Surya Arghya: सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है.आज बड़ी संख्या में व्रती महिलाएं घाट पहुंचकर पानी और दूध से डूबते सूर्य को अर्ध्य देंगी और घर की सुख-समृद्धि, संतान की लंबी उम्र की कामना करेंगी. घाट पर होने वाली पूजा के मद्देनजर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के 52 घाटों को साफ कर सजाया गया है. सभी घाट पूजा के लिए तैयार किए गए हैं.

सजाए गए 52 छठ घाट

राजधानी भोपाल के 52 छठ घाटों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. बास-बल्ले और रंगीन कपड़े से घाटों को सजाया संवारा गया है. नव युवकों की टोली घाटों की सफाई कर सजावट की गई है. घाटों पर पंडाल बनाए गए हैं.

क्यों दिया जाता है डूबते सूर्य को अर्घ्य? 

छठ पर्व सूर्य उपासना का सबसे प्राचीन और वैज्ञानिक रूप है. हिंदू धर्म में सूर्य को आरोग्य और जीवन का देवता माना गया है. छठ पर्व में न केवल उगते बल्कि डूबते सूर्य की भी पूजा की जाती है, जो इसे अन्य सभी पर्वों से अलग बनाता है. 

ये भी पढ़ें: Bhatapara Fire: बलौदा बाजार के भाटापारा की नई सब्जी मंडी में भीषण आग, दूर तक दिखा काले धुएं का गुबार, 50 लाख का सामान जलकर राख

ये भी पढ़ें: सतना में रेल हादसा, LTT-भागलपुर एक्सप्रेस की तीन बोगियां हुई अलग, यात्रियों में मचा हड़कंप, घनघोर जंगल में 4 घंटे तक फंसे रहे यात्री

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close