
Madhya Pradesh News: कटनी जिले (Katni District) के टिकरवारा गांव में दो अलग-अलग घटनाओं में खेत से चोरी की गई समर्सिबल पम्प (submersible pump) को पुलिस (MP Police) ने जब्त करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक ट्रैक्टर भी जब्त किया है.
चोरों की तलाश की शुरू
इस मामले पर कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि टिकरिया गांव में कल 6 अक्टूबर को संतराम गडारी ने खेत में लगे समर्सिबल पम्प चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं 7 अक्टूबर को टिकरवारा गांव के ही शंकर लाल पटेल ने उनके खेत में लगे समर्सिबल पम्प (submersible pump) चोरी होने की शिकायत की थी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें: World Cup 2023 Update: SL vs SA के मैच में बना सबसे तेज शतक और सबसे ज्यादा टीम स्कोर का रिकॉर्ड
पुलिस ने पकड़े दोनों आरोपी
पुलिस ने जांच के दौरान टिकरवारा गांव के ही संदिग्ध व्यक्ति पुरुषोत्तम कोल और सतना जिले (Satna District) के समीम खान को पकड़कर पूछताछ की, जिसमें दोनों ने समर्सिबल पम्प को चोरी करने की घटना को अंजाम देना कबूल कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों से चोरी हुए 2 समर्सिबल पम्प को जब्त कर लिया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.