
बालाघाट (Balaghat) में ब्राडगेज शुरू होने के बाद गोंदिया-गढ़ा, रीवा-ईतवारी और ईतवारी-बालाघाट के बाद एक और ट्रेन की सौगात जिलेवासियों को मिल गई है. ये सौगात सांसद की पहल से मिली है. कन्याकुमारी-बनारस-कन्याकुमारी काशी तमिल संगम एक्सप्रेस (Kashi Tamil Sangamam Express) ट्रेन क्रमांक 16367/16368 का 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. ट्रेन मंगलवार, 19 दिसंबर को सुबह 8.35 बजे बालाघाट (Balaghat) पहुंचेगी. यहां 05 मिनट के स्टॉपेज के बाद सुबह 8.40 बजे बनारस (Varanasi) के लिए रवाना हो जाएगी.

काशी तमिल संगमम एक्सप्रेस बालाघाट स्टेशन पर 5 मिनट के लिए रुकेगी.
19 दिसंबर को पहली बार बालाघाट पहुंचेगी काशी तमिल एक्सप्रेस
काशी तमिल संगम एक्सप्रेस 19 दिसंबर को पहली बार बालाघाट पहुंचेगी. ये सुबह 8.35 बजे बालाघाट स्टेशन पहुंचेंगी, जहां रेलवे सलाहकार समिति सदस्य जेडआरयुसी सदस्य मोनिल जैन के नेतृत्व में चालक और परिचालक का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया जाएगा.
ये भी पढ़े: MP News: सीएम के आदेश का दिखा असर, ग्वालियर में बिना अनुमति मांस-मछली बेचने वालों के सामान जब्त
सप्ताह में दो बार इस ट्रेन का जिलेवासियों को मिलेगा फायदा
जेडआरयुसी सदस्य मोनिल जैन ने बताया कि 17 दिसंबर से शुरू हुई काशी तमिल एक्सप्रेस ट्रेन के बालाघाट में स्टॉपेज मिलने से बालाघाट की रेलसुविधाओं में विस्तार हुआ है. इसके लिए हमसभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और बालाघाट-सिवनी सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने हमें ये सौगात दी. उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर से इस विकली ट्रेन का फायदा हर सप्ताह में दो बार जिले के रेलयात्रियों को मिलेगा.
5 मिनट के लिए बालाघाट स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन
बता दें कि ये ट्रेन बनारस से कन्याकुमारी की ओर जाते समय बालाघाट स्टेशन पर सुबह 7:07 बजे पहुंचेगी, जबकि कन्याकुमारी से बनारस की ओर जाने के लिए यात्रियों को ये सुविधा शनिवार की सुबह 8.43 बजे मिलेगी. वहीं ये ट्रेन बालाघाट स्टेशन पर 5 मिनट के लिए रुकेगी.
ये भी पढ़े: MP Weather: मध्य प्रदेश में बदला मौसम का रुख, हल्की बूंदाबांदी के साथ आसमान में छाएंगे बादल