इंदौर : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को इंदौर में अपने एक दिवसीय दौरे में कई कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान कमलनाथ इंदौर संभाग के कई बेरोजगारों के बीच पहुंचे. उन्होंने बेरोजगारों से कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो आपकी सभी मांगें पूरी होंगी. कमलनाथ यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा, 'अगर आपकी मांग पूरी नहीं हुई तो मेरा कुर्ता पड़कर खींच लेना.'
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इंदौर में आयोजित बेरोजगार महापंचायत में छात्र-छात्राओं से रूबरू हुए. बेरोजगार महापंचायत कार्यक्रम में अलग-अलग विषयों और सरकारी पदों के लिए तैयारी कर रहे युवा और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में पहुंचे थे. इस महापंचायत में शामिल हुए बेरोजगारों ने भी कहा कि अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुईं तो हम इनकी सरकार में भी आंदोलन करेंगे.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी ने इंदौर में बेरोजगार युवा महापंचायत को संबोधित किया।
— MP Congress (@INCMP) September 23, 2023
युवाओं ने ठाना है,
अब परिवर्तन लाना है। pic.twitter.com/xwq7eUlWZa
यह भी पढ़ें : MPPSC : स्टेट सिविल सर्विस एग्जाम 2023 के लिए फॉर्म भरने की हुई शुरुआत, जानिए क्या है लास्ट डेट?
छात्रों से कमलनाथ ने किया वादा
बेरोजगारी को लेकर उठ रही मांगों को लेकर कमलनाथ ने कहा कि सबकी मांगें हमारी सरकार आने पर पूरी की जाएंगी. वहीं कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान की गलत नीतियों और भ्रष्ट सिस्टम को छात्रों के साथ हो रहे अन्याय के लिए जिम्मेदार ठहराया.
यह भी पढ़ें : Indore News: इंदौर नगर निगम ने ‘इंडिया' के बजाय ‘भारत' के इस्तेमाल के प्रस्ताव को मंजूरी दी
'सर्दी, बुखार के बावजूद आया हूं'
इंदौर पहुंचते ही मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, 'मैं सर्दी, बुखार होने के बावजूद आपकी सेवा में आया हूं. इंदौर में कुछ कार्यक्रम हैं. मध्यप्रदेश की जनता जागरूक है. यह चुनाव किसी पार्टी या उम्मीदवार का नहीं मध्यप्रदेश के भविष्य का चुनाव है.' दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने सागर में कहा कि 'कमलनाथ जैसे लोगों को सत्ता में नहीं आना चाहिए.' उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कमलनाथ से जवाब भी मांगा.