विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 31, 2023

शिवपुरी में धूमधाम से मनाया गया भुजरिया पर्व, रक्षाबंधन के दूसरे दिन से जुड़ी है मान्यता 

राज्य के तमाम इलाकों में रक्षाबंधन के अगले दिन भुजरिया त्योहार मनाया जाता है. शिवपुरी जिले हर्षोल्लास के साथ भुजरिया पर्व मनाया गया है. इन तस्वीरों में प्रकृति प्रेम और खुशहाली की झलक साफ़ नज़र आ रही है.

Read Time: 3 min
शिवपुरी में धूमधाम से मनाया गया भुजरिया पर्व, रक्षाबंधन के दूसरे दिन से जुड़ी है मान्यता 

शिवपुरी: मध्य प्रदेश के कई जगहों पर रक्षाबंधन के अगले दिन का भी खास महत्त्व होता है. शिवपुरी जिले हर्षोल्लास के साथ भुजरिया पर्व मनाया गया है. इन तस्वीरों में प्रकृति प्रेम और खुशहाली की झलक साफ़ नज़र आ रही है. इस दिन मेले का भी आयोजन किया जाता है जो पुरानी परंपराओं को आज भी दर्शाता है. 

जानिए इस पर्व से जुड़ी मान्यता 

यह प्रकृति के प्रेम से जुड़ा पड़ाव है. श्रावण माह की अष्टमी-नवमीं को  छोटी-छोटी टोकरियों में गेहूं और जौ के दाने बिछाकर मिट्टी और खाद डाल दी जाती है. फिर जब गेहूं की बाली बड़ी हो जाती हैं तब आता है भुजरिया पर्व....जिस तालाब में इन भुजरियों  का विसर्जन किया जाता है उसका नाम भी भुजरिया तालाब पड़ गया है. इसी तालाब के किनारे पर हर साल भुजरिया विसर्जन का कार्यक्रम होता है जिसे भुजरिया मेला कहते हैं. 

p9f9ac18

इस बार कम बारिश से हुई मायूसी

शिवपुरी में इस बार बारिश बहुत कम हुई है. वहीं  उमस ने हाल सबका बेहाल किया है और यही वजह है कि इसका असर इस बारी के भुजरिया मेले पर भी देखने को मिला है. भुजरिया तालाब में पानी भी कम है और यही कारण है  की महिलाएं इस दौरान एक दूसरे को बधाई देकर के शुभकामनाओं के साथ भगवान से यह भी प्रार्थना कर रही हैं कि हे प्रभु इलाके में अच्छी बारिश करो ताकि सबकी फसल बच सके. 

mtk34f68

पानी बरसने के लिए गाए लोकगीत

इस भुजरिया पर्व को आने वाली फसल से जोड़कर देखा जाता है. इस समय खेतों में सोयाबीन, मूंगफली, उड़द और धान जैसी फसलें खड़ी है जिन्हें पानी की सख्त दरकार है. यही वजह है कि मेले में भुजरिया लेकर आई इन महिलाओं के मुंह पर लोकगीत है और सभी महिलाएं नाराज इंद्र को प्रसन्न करने की प्रार्थना में लगी है. भादो में पानी की आस करने वाली इन महिलाओं की आस्था क्या रंग लाती है यह तो समय बताएगा. 

ये भी पढ़ें - इंदौर में समय पर दौड़ने लगेगी मेट्रो: तीन कोच शहर पहुंचे, जल्द ही होगा ट्रायल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close